★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{राज्यसभा सदस्य व काँग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह से संस्था के लोगों ने मुलाकात कर फ़्री मेडिकल कैम्प की दी जानकारी}
♂÷Guinness book of world records Holder RK HIV AIDS Research and Care Centre के चेयरमैन के नेतृत्व में राज्य सभा सदस्य व काँग्रेस के महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश दिग्विजयसिंह से दिल्ली में मिला।
चेयरमैन डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने सांसद को संस्था के द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए आगामी दिनों में आयोजित फ़्री मेगा मेडिकल कैम्प के बारे में बताया।
कांग्रेस नेता ने संस्था के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सराहना की और कहा कि वह हरसम्भव मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
इस मौके पर डॉ कुमार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता डीए चौगुले,नेहाल चौगुले आदि लोग उपस्थित रहे।
