★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{सपा के चारो फ्रन्टल प्रभारी हटाये गए पद से,नरेश उत्तम का भी जाना तय}
[लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार से सकते में है अखिलेश,पूर्वमंत्री ओपी सिंह को बुलाया लखनऊ]
(कन्नौज सीट पर पत्नी डिंपल की हार सहित अन्य सपाई दिग्गजों के परास्त हो जाने से पार्टी प्रमुख है सकते में)
♂÷समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली तगड़ी मात के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूरी पार्टी को ही बदल डालूँगा के निश्चय में क़दम उठाते दिख रहे है।
चर्चा है कि यूपी अध्यक्ष नरेश उत्तम की छुट्टी लगभग तय है तो वहीँ पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह को पार्टी आलाकमान ने लखनऊ बुला लिया है।
पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव में पार्टी की फजीहत के बाद कठोर रुख़ अख्तियार करते हुए समाजवादी पार्टी के चारों फ्रंटल संगठन के प्रभारी को पद से चलता कर दिया है।
सपाध्यक्ष को कन्नौज सीट पर मिली हार ने उनको सकते में डाल दिया है तो वही बुआ के साथ गठबन्धन का फ़ायदा तो बुआ की बसपा ले उड़ी जबकि नुकसान भतीजे की पार्टी सपा के हिस्से में आ गयी,जिसमे सपा के तमाम दिग्गज नेता चुनावी रणभूमि में परास्त हो चुके है।
पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिम्पल यादव इसी सीट पर बड़े अंतर से चुनाव हार चुकी है जिसे डिम्पल ही नही बल्कि अखिलेश भी जीती हुई सीट मानकर चल रहे थे।
फ़िलहाल आज पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर चारो फ्रन्टल संगठन को भंग कर दिया गया है।
“समाजवादी युवजन सभा”
“समाजवादी छात्रसभा”
” समाजवादी लोहिया वाहिनी”
“मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड”
के प्रभारी हटाये गए।