★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{23 वें दीक्षांत समारोह में मोहम्मद हसन पी जी कालेज की तीन छात्राएँ चयनित,सम्बंधित विषयो में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर मिलेगा गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र}
[छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम रोशन=डॉ अब्दुल क़ादिर]
♂÷मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की तीन छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला है व उनको 23वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अब्दुल कादिर खान ने बताया कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य परीक्षा सत्र 2019 में स्नातकोत्तर स्तर पर शिक्षा शास्त्र की परीक्षा में श्रद्धा दूबे पुत्री सुशील कुमार दुबे गृह विज्ञान (फूड न्यूट्रिशन) में निधि सिंह पुत्री संजय सिंह, गृह विज्ञान ह्यूमन डेवलपमेंट में बीना त्रिगुनाइत पुत्री लौटू प्रसाद त्रिगुनाइत ने अपने प्रथम प्रयास में ही सर्वोत्तम अंक प्राप्त किया है।
उक्त छात्राओं को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 23 वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र सम्मानित किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ कादिर खान ने छात्राओं को विश्वविद्यालय की परीक्षा में सर्वोच्च अंक के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त करने को महाविद्यालय की बड़ी उपलब्धि बताया तथा छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा के साथ इस तरह आगे भी अपने जीवन में प्रगति की राह चलते हुए देश और महा विद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामना के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना दी। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडल की सूची में नाम आने से विश्वविद्यालय महाविद्यालय में खुशी का माहौल नजर आया।इस मौके पर विभागाध्यक्ष एवं समस्त प्रवक्तागण ने भी बोर्ड में लिस्ट में चयनित हुए हुई छात्राओं की प्रशंसा की और उनको हमेशा अच्छे पायदान पर पहुंचने के लिए भी प्रोत्साहित किया।