★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमन्त्री कृपाशंकर ने कहा प्रत्येक सप्ताह महिलाओं के लिए आयोजित होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर]
{सहोदरपुर में बृजकिशोर स्टूडेंट एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसायटी ने ग्रामीणों को बांटे 15 सौ कम्बल,शाल व सेनेटाइजर}
♂÷मेरे पैतृक गाँव सहोदरपुर में हर सप्ताह महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा,साथ ही एक अस्पताल का निर्माण भी किया जायेगा जिससे गांववासियों के साथ ही आसपास के लोगो को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करायी जा सके।।उक्त घोषणा महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह ने जल्द ही एक अस्पताल का निर्माण भी गांव में किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में स्थित अपने जन्मस्थान सहोदरपुर में लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व गृहराज्य मन्त्री ने आगे कहा कि गाँव के माटी की खुशबू हमें हमेशा गाँव की ओर खींचती है। सदैव गाँव की गलियां सुंदर स्वच्छ हवा,प्राकृतिक सुंदरता गाँव की ओर खींचती है।इस दौरान गाँव में लोंगो को 15 सौ कंबल, शाल एवं सेनेटाइजर का वितरण बृजकिशोर स्टूडेंट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी वाराणसी द्वारा उपलब्ध कराए गए।जिसका वितरण कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव श्याम राज सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश सुभाष सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह,पंकज मिश्रा,राकेश सिंह कांग्रेस नेता,डॉ नमिता सिंह,डॉक्टर विकास सिंह,डॉ अरुण सिंह,रमापति सरोज, बड़े नाथ तिवारी,अनिल सिंह आदि समेत भारी सँख्या में लोग उपस्थित रहे।