★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
(फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रानौत ने किया ट्वीट किया देश के शरीर में हम जिस कैन्सर को खोज रहे थे उसका पता लग गया है, अब इसके ख़ात्मे की प्रक्रिया शुरू होंगी, हम इसके बनेंगे गवाह)
{भारत मे चल रहे किसान आंदोलन को सपोर्ट देने के लिए अमेरिकी सिंगर रिहाना,पॉर्न स्टार मियां ख़लीफ़ा व पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग हैं लोगों के निशाने पर}
[कल बीजेपी,कांग्रेस समेत सचिन तेंदुलकर,अक्षय कुमार,अजय देवगन,करण जौहर जैसी हस्तियों ने भारत सरकार के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि ये हमारे आपसी मामलें, बाहरी न दे दखल]
♂÷भारत मे दो महिने से ऊपर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर जहाँ पक्ष विपक्ष आपस में भिड़े हुए हैं तो वहीं पर कल अमेरिकी सिंगर रिहाना,पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग व पॉर्न स्टार मियां ख़लीफ़ा के द्वारा ट्वीट कर भारत सरकार की आलोचना करते हुए किसानों के आंदोलन के समर्थन में जिस तरह से भड़काऊ पोस्ट ट्विटर हैंडल पर किये गए उसको लेकर राजनीति गर्म हो गयी है।
भारत रत्न क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कल ही इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे भारत का आंतरिक मामला कहते हुए विदेशियों को दूर रहने की चेतावनी दी तो बॉलीवुड से अक्षय कुमार, अजय देवगन, करण जौहर समेत तमाम हस्तियों ने इन लोगो पर हमला बोलते हुए भारत सरकार का समर्थन किया है।तो उधर आज एक बार फ़िर फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर ग्रेटा थनबर्ग को घेरा है, कंगना ने कहा, ‘सारे पप्पू एक ही टीम में हैं।’
अमेरिकी सिंगर रिहाना के एक ट्वीट के बाद से किसान आंदोलन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होने लगी है।सोशल मीडिया पर सिंगर रिहाना,पर्यावरण कार्यकत्री ग्रेटा थनबर्ग,पॉर्न स्टार मिया खलीफा जैसे कई नामचीन लोगों ने किसानों का समर्थन करते हुए पोस्ट के आने के बाद जहाँ भारत रत्न व क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इन लोगों को खरी खोटी सुनाते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि भारत के अंदरूनी मामलों से दूर रहे हम लोग मसले आपस में सुलझा लेंगे तो वहीं फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम अक्षय कुमार , अजय देवगन,करन जौहर जैसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भारत सरकार के समर्थन में आ गए हैं और ट्विटर पर लिखा कि देश के आंतरिक मामलों में बोलने का बाहरी लोगों को कोई हक़ नही है। सबसे पहले सरकार के समर्थन में हमेशा की तरह कंगना रनौत आ गई हैं।
इसी सबके बीच कंगना रानौत ने एक ट्वीट किया, कंगना ने लिखा, ‘इस बेवकूफ बच्ची ने लेफ्ट के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी गलती कर दी है,भारत को अस्थिर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए प्लान के गोपनीय दस्तावेज अटैच कर दिए हैं,सब पप्पू एक ही टीम में हैं। हाहाहा, जोकरों का पूरा झुंड है।’
दरअसल, कंगना किसान आंदोलन की शुरुआत से ही लगातार केंद्र सरकार के फ़ैसले का समर्थन कर रही हैं।
बुधवार को स्वीडन निवासी सोशल और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने एक चूक कर दी। दरअसल, ग्रेटा ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया फिर उसी का रिप्लाई करते कई डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दिए। इसमें पूरा ड्राफ्ट था कि कब, किसे और किस हैशटैग के साथ ट्वीट करना है। ये ट्वीट सामने आते ही लोगों ने ग्रेटा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जैसे ही ग्रेटा को गलती का अहसास हुआ, उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया, हालांकि, तब तक लोगों ने ये सेव कर लिया था।
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में कंगना ने इस अंतरराष्ट्रीय आंदोलन की पोल खुलने पर खुशी जाहिर की है। कंगना ने लिखा, ‘मैं बहुत खुश हूं मुझे याद नहीं कि इससे अधिक खुशी मुझे कब हुई थी। इस देश के शरीर में हम जिस कैंसर को खोज रहे थे, उसका पता लग गया है,अब इसके खात्मे की प्रक्रिया शुरू होगी,एक साथ मिलकर हम इसके गवाह बनेंगे।’
उधर भारत सरकार ने भी ट्विटर को सख़्त चेतावनी दी है कि उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। यहां तक कि मुकदमा भी दर्ज कर ट्विटर के भारतीय अधिकारियों के विरुद्ध सख़्त क़दम उठाये जा सकते हैं।
