★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{वर्षा में सड़क ना बनने से लोगों को पूरे बाज़ार चक्कर काट घूमना पड़ता है 2 किलोमीटर}
[कब्रिस्तान का नाम ले समाज के कथित ठीकेदार रोकते है सड़क निर्माण]
(लोग गिरते पड़ते आने जाने पर होते है विवश,जिले के पिछड़े वार्डो में होता है शुमार)

♂÷जीहां हम बात कर रहें है जौनपुर जिले के,केराकत नगर के गोला वार्ड व मेंहदीतला वार्ड के वाशियों को नरकीय जीवन जीने पर विवश किया जा रहा है,वार्ड वासियों की माने तो उनका आरोप है के राजनैतिक व निजी फायदे के लिये ऐसा किया जा रहा है।उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि हमारे गोलावार्ड व मेंहदीतला वार्ड का सड़क सीधा बाईपास पर निकलता है इस सड़क का कार्य अपने राजनैतिक व निजी फायदे के लिए कुछ अराजक तत्व हमेशा रोक देते है।प्रसाशन भी इनके वर्चस्व के आगे घुटने टेक देतें है।अपने आप को बौना महसूस करने लगता है,जबकि वार्डवासिर्यों का कहना है के हमे इस मार्ग से जाने पर कुछ सेकेंड ही लगता है बाईपास रोड पर पहुचने में,सड़क का कार्य रूक जाने से वर्षा के दिनों में नाहक ही पूरे बाज़ार का चक्कर काट कर बाईपास पर जाना पड़ता है,इस समस्या से हम काफी परेसान है।जबकि हमारे वार्ड से महज 10 कदम पर ही बाईपास है हमे 1 से 2 किलोमीटर का चक्कर कटवाया जाता है हमारी रोजी रोजगार पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ता है हमे महसूस होता है हम किसी टापू पर जीवन निर्वाह करते है।क्या हमें अपना जीवन सरल तरीके से जीने का अधिकार नही है?यह सवाल वार्ड वासियों का प्रत्यक्ष रूप से शासन, प्रशासन व नगर अध्यक्ष से है क्या शासन,प्रशासन गलत करने वालों पर कोई कार्यवाही नही कर सकती।
क्या है पूरा मामला
दरअशल पूरे मामले में सड़क का निर्माण कब्रिस्तान को लेकर रुका हुआ है।सड़क निर्माण रोकने वालों का कहना है के सड़क के किनारे कब्रिस्तान है और हम सड़क नही बनाने देंगे।जबकि कब्रिस्तान की जमीन के मालिकाना हक की लड़ाई वार्ड के ही साईं परिवार लड़ रहे है।पूरे मामले में लड़ाई कब्रिस्तान की है पर सड़क निर्माण क्यों रोका इसका जवाब नही मिल रहा।वार्डवाशियो को नाहक ही क्यों परेसान किया जा रहा है इसका जवाब देने से नगर अध्यक्ष व अधिकारी भी कतरा रहे है।