★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने पहले गाने के लिए दी थी 6 से 7 लाख की फ़ीस,ग़रीबी में छोड़ देने वाली बेटी भी अब स्टार माँ से आकर मिली}
[कोलकाता के स्टेशनों पर पेट पालने के लिए गाना गाती थी रानू मण्डल,सोशल मीडिया पर गीत वायरल होते ही बनी हॉट केक रानू]
(हिमेश ने रानू को मुंबई बुला अपनी अपकमिंग फिल्म”हैप्पी हार्डी और हीर”के लिए तेरी मेरी कहानी गाने की रिकॉर्डिंग कराई)
♂÷इस समय सोशल मीडिया पर रानू मंडल की चर्चा काफी जोरों पर है। एक समय कोलकाता स्टेशन पर पेट पालने के लिए गाना गाने वाली औरत आज इंटरनेट पर सभी का दिल जीत रही है। अपनी सुरीली आवाज से उन्होंने लाखों लोगों के साथ मशहूर संगीतकार,गायक तथा अभिनेता हिमेश रेशमिया का भी दिल जीत लिया है।
हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिया है और अपनी आगामी फिल्म “हैपी हार्डी और हीर’के लिए उन्होंने एक गाना भी पिछले दिनों मुम्बई में अपने रेकॉर्डिंग स्टूडियो में रिकॉर्ड किया औऱ उसका वीडियो वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही अब तक करोड़ो लोग उसको देख चुके है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने रानू मण्डल के गीत एक प्यार का नगमा है गाने को मोबाइल से रेकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था,उनकी आवाज लोगों को इतनी पसंद आयी कि देखते ही देखते लाखों लोग उनके फैंस बन गए।
सोशल मीडिया की ताकत से या फिर अपनी किस्मत से अब रानू मंडल ना सिर्फ मशहूर हुई हैं बल्कि म्यूजिक डाइरेक्टर- सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया के साथ एक गाना भी रिकॉर्ड कर चुकी है।
‘सिंगिंग सुपरस्टार’ शो के दौरान रानू मंडल की सुरीली आवाज सुनकर हिमेश रेशमिया भी प्रभावित हुए और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म में रानू मंडल को गाने का मौका दिया। हिमेश रेशमिया के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार भी रेणू मंडल को अपनी फिल्म में गाना गाने की ऑफर दे रहे हैं। आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म का गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ रेणू मंडल ने गाया है। हालांकि, यह गाना सोशल मीडिया पर लोगों की पहली पसंद बन गया है।
उधर कभी बेहद ग़रीबी में जीवन गुजारने वाली मां को शादीशुदा बेटी ने रिश्ते ख़त्म कर सड़को पर भटकने के लिए छोड़ देने वाली वही बेटी अब माँ रानू मण्डल को सिंगिंग स्टार बनते ही आकर गले मिल रही है।
बताया जाता है कि इस गाने के लिए हिमेश रेशमिया ने रेणू मंडल को 6 से 7 लाख रुपये की फीस अदा की है।
बताया तो ये भी जा रहा है कि हिमेश रेशमिया से रानू मंडल पैसे नहीं लेना चाहती थी लेकिन हिमेश रेशमिया उन्हें जबरदस्ती पैसे दे दिए। हिमेश रेशमिया ने उन्हें कोलकाता रेलवे स्टेशन से बॉलीवुड तक पहुंचाया है और इस एहसान को रानू मंडल कभी नहीं भूलेगी। हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को यहां तक कह दिया है कि, “आपको बॉलीवुड में सिंगिंग का सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है।” हाल ही में बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और अक्षय कुमार भी रानू मंडल के गाने से प्रभावित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सुपरस्टार्स भी अपनी फिल्मों में रानू मंडल को गाने का मौका दे सकते हैं।