★कमलेश अग्रहरि★
★जौनपुर★
{एसजेपीयू ने कहा लावारिस नवजात बच्चों के मिलने पर 1098 चाइल्ड लाइन पर दे सूचना}
♂÷गत सोमवार को जौनपुर पुलिस लाइन सभागार में यसजेपीयू की समीक्षा बैठक सीओ सदर प्रभारी के साथ किया गया ।
बैठक में न्यायालय बाल कल्याण समिति के सदस्य आनंद प्रेमघन सरोज, सदस्य धनंजय कुमार सिंह, यूनिसेफ वाराणसी मंडल के रितेश कुमार तिवारी ,बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ,विधि परीक्षा अधिकारी मुरलीधर गिरी ,श्रम प्रवर्तन अधिकारी, चाइल्डलाइन से राजकुमार पांडे एवं शालिनी सिंह, यूनिसेफ नया सवेरा से अमीनुद्दीनसिद्दीकी एवं सभी थानों के पुलिस बाल कल्याण अधिकारी सम्मिलित हुए।
बैठक में किशोर न्यायालय एवं बाल कल्याण समिति के संबंध में जानकारी दी गई। लावारिस, नवजात बालक बालिकाओं के मिलने पर 1098 चाइल्डलाइन को सूचित करें ।श्रम विभाग द्वारा जिले में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक बाल श्रमिकों का चिन्ही करण एवं रेस्क्यू हेतु अभियान चलायेगा।बैठक में बाल संबंधित समस्याओं पर जानकारी दी गयी।
