★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पत्नी सायरा बानो ने बताया कि कुछ दिनों से सांस लेने में हो रही थी परेशानी, इसलिये हिन्दुजा हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती}
[दिलीप कुमार की बीमारी को सुनकर पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह,बॉलीवुड से मनोज बाजपेयी,आयुष्मान खुराना, उर्मिला मातोंडकर ने स्वस्थ होने की कामना की]
♂÷दिग्गज सिने अभिनेता दिलीप कुमार को Bilateral pleural effusion (बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन) की वजह से आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। अभिनेता दिलीप कुमार की हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर जैसे ही सामने आई, लोगों को उनकी सेहत की चिंता एक बार फिर से सताने लगी है। दिलीप कुमार के फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारों ने भी उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उनकी जल्दी ठीक होने की दुआएं भी मांगी हैं।
बता दें, दिलीप कुमार को स्वास्थ्य कारणों के चलते रविवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है,उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
अब हॉस्पिटल में डॉक्टर्स दिलीप कुमार के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। दिलीप कुमार कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ नितिन गोखले और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर की निगरानी में हैं। ईटाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार डॉक्टर पारकर का कहना है कि दिलीप कुमार को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और उन्हें bilateral pleural effusion की वजह से आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है,डॉक्टर के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।
वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपा शंकर सिंह समेत बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी, आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने दिलीप कुमार के लिए दुआएं मांगी हैं।
मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिलीप साहब के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना !!!’
उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे ग्रेट लीजेंड के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।
जबकि, आयुष्मान ने अपने इंस्टा स्टोरी में दिलीप साहब की लिखी हुई दो लाइनों को शेयर करते हुए उनकी जल्दी ठीक होने की कामना की है।
इससे पहले उनकी पत्नी और बॉलीवुड अदाकारा सायरा बानो ने आजतक से दिलीप कुमार की तबीयत के बारे में बातचीत की। सायरा बानो ने बताया कि दिलीप साहब को कुछ समय से सांस लेने में थोड़ी परेशानी हो रही है, जिसकी वजह से उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह डॉक्टर नितीन गोखले की हेल्थकेयर टीम की निगरानी में हैं। इससे पहले आज सुबह जब दिलीप कुमार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, तो सायरा ने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी।
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘दिलीप साहब को नियमित जांच के लिए गैर-कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कृपया साहब को अपनी दुआओं में रखें और कृपया सुरक्षित रहें।’