★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{टीएमसी राज्यभर में करेगी प्रदर्शन तो”दीदी”व्हीलचेयर पर बैठकर करेंगी इलेक्शन में प्रचार,बीजेपी काँग्रेस ने कहा ममता कर रही हार के डर से नाटक}
[बीजेपी ने इलेक्शन कमीशन में दी शिकायत की राज्य पुलिस टीएमसी कैडर के रूप में कर रही काम,तो टीएमसी भी पहुँची चुनाव आयोग]
(अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री बनर्जी को 48 घण्टे की निगरानी में रखा गया है, उनके बाए पाँव के घुटने में लगा है प्लास्टर और हैं हल्का बुखार कहा चिकित्सकों ने)
♂÷कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल काँग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के ऊपर हुए कथित हमलें ने पूरी तरह सियासी संग्राम का रूप ले लिया है।टीएमसी ने जहां इसको लेकर कहा कि ममता बनर्जी को पहली बार चुप कराने की कोशिश नही की गई है, इसके पहले भी इसी तरह की हरकतें की गई थी,पार्टी ने कहा कि हमले से कुछ नही बदलेगा,आगे भी बुलन्द आवाज़ बनीं रहेंगी ममता दीदी।
साथ ही टीएमसी पूरे राज्य में इस हमलें के विरोध में प्रदर्शन करने जा रही है तो वहीं बीजेपी व काँग्रेस ने कहा कि हार के डर से नाटक कर रही हैं ममता बनर्जी और उनकी पार्टी।
बीजेपी महासचिव व पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव आयोग को वह वीडियो देखना चाहिए जिसमें कथित तौर पर हमला हुआ है, सच सामने आ जायेगा उनको जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है ऐसे में उन पर हमला कैसे हो सकता है।
उधर इस हमले की FIR पुलिस में दर्ज करा दी गयी है अज्ञात लोगों के विरुद्ध और प्रारम्भिक जाँच के बाद पुलिस ने कहा है कि यह हमला नही हादसा था जो कि भीड़ की वज़ह से हुआ था।
आज बीजेपी ने भी तृणमूल काँग्रेस के जवाब में इलेक्शन कमीशन में पहुँचकर इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है की पश्चिम बंगाल पुलिस TMC कैडर की तरह काम कर रही है।
उधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कल ही MRI कराने के बाद अस्पताल के VVIP वुडबर्न ब्लॉक में एक स्पेशल वार्ड में भर्ती कर दिया गया है उनके बाएं पाँव के घुटने और पैर में चोट लगी है साथ ही उनके कन्धे, कोहनी और गर्दन में भी चोट आई है,पाँव में प्लास्टर लगा दिया गया है।
SSKM के डॉक्टर ने जानकारी दी कि सीएम के स्वास्थ्य पर 48 घण्टे तक नज़र रखी जाएंगी उन्हें हल्का बुखार भी है।
तृणमूल पार्टी ने कहा है कि पुरुलिया में होने वाली जनसभा को ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर ही सम्बोधित करेंगी।ज़ाहिर है अब तृणमूल काँग्रेस इस कथित हमलें को बंगाल की बेटी के ऊपर हुए हमलें के रूप में प्रचारित कर सहानुभूति पाकर विरोधियों पर बढ़त बनाने की रणनीति पर काम कर रही है।
मालूम हो कि ममता बनर्जी पर उस समय कथित हमला किया गया जब बुधवार को वह नंदीग्राम से अपना नॉमिनेशन फाइल करके लैट रही थीं। टीएमसी ने आरोप लगाया कि करीब 4-5 लोगों ने ममता बनर्जी को धक्का दिया था।
नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लगी चोट से गुस्साई टीएमसी का कहना है कि पहली बार ममता बनर्जी को चुप कराने की कोशिश नहीं की गई है, इससे पहले भी इसी तरह की हरकत की गई थी।
टीएमसी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि ये कोई पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी को चुप कराने की कोशिश की गई है,इससे पहले जब वह किसानों के समर्थन में आई थीं, तब भी उन पर हमला किया गया था।
टीएमसी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए साफ किया कि कोई कितनी भी कोशिश कर लेकिन कुछ भी बदलने वाला नहीं है।पार्टी ने कहा कि ममता बनर्जी हमेशा ही पार्टी की बुलंद आवाज बनी रहेंगी। टीएमसी ने आरोप लगाया कि करीब 4-5 लोगों ने ममता बनर्जी को धक्का दे दिया, जिसकी वजह से उनके पैर में चोट लगी है,पार्टी ने साफ किया कि ममता बनर्जी के खिलाफ साजिश की जा रही है।
बुधवार को नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले में उनके बायें पैर के घुटने और पैर में चोट लगी है।पैर के साथ ही उनके कंधे, कोहनी और गर्दन में भी चोट आई है।यह जानकारी SSKM हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने ममता दीदी के मेडिकल टेस्ट के बाद दी है। बुधवार को डॉक्टर ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी के स्वास्थ्य पर अगले 48 घंटे तक नजर रखी जाएगी। नंदीग्राम में शाम को ममता पर कथित हमले के बाद उन्होंने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी.
डॉक्टर्स ने कहा कि ममता बनर्जी को हल्का बुखार भी है। बांगुर तंत्रिकाविज्ञान संस्थान में एमआरआई के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल के वीवीआईपी वुडबर्न ब्लॉक में एक स्पेशल वार्ड में भेजा गया। ममता बनर्जी का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने पीटीआई को बताया कि अगले 48 घंटे तक सीएम के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी और उनकी और भी जांच की जाएगी रिपोर्ट आने के बाद भी आगे का इलाज किया जाएगा।
उधर पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी गयी है कि मुख्यमंत्री पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर चोट पहुँचाया गया है।
पुलिस ने अपनी आरंभिक जाँच रिपोर्ट में कहा है कि यह हमला नही भीड़ की वज़ह से हादसा है।