★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुख्यमंत्री ठाकरे ने बताया शार्ट सर्किट की वजह से बीसीजी दवा बनाने वाली बिल्डिंग में लगी आग,कोरोना वैक्सीन बनाने वाली इमारत है सुरक्षित}
[कल सीरम इंस्टिट्यूट घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया 5 लोगों की हुई है मौत]
♂÷पुणे के पास स्थित सीरम इंस्टिट्यूट बेहद महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है कोविड 19 कोरोना वायरस की लड़ाई में,उसने वैक्सीन बनाई है और टीकाकरण भी शुरू है पूरे देश में,दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आज सीरम इंस्टीट्यूट के बीसीजी दवा बनाने वाली बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई है।मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि अग्निकांड की जाँच की जायेगी और इस बिल्डिंग में जहाँ पर बीसीजी का टीका बनता है वहाँ पर आग लगी है,न कि कोरोना के वैक्सीन डिपार्टमेंट में।
उक्त जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि आग अब काबू में है,6 फसें हुए लोगों को निकालने में फ़ायर फ़ोर्स कामयाब रही है।प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बिजली की ख़राबी की वजह से बिल्डिंग में आग लगी थी।
मुख्यमंत्री के प्रेस कान्फ्रेंस के काफ़ी देर बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी दी कि इस अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हुई है।
कहा जा रहा है कि कल शुक्रवार को सीरम इंस्टिट्यूट के घटनास्थल का दौरा करने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जा सकते हैं।
