★मुकेश सेठ★
◆मुम्बई◆
{सेकेण्ड क्लॉस टॉपर भी है सँयुक्त रूप से गौरांगी-ऐश्वर्या-भव्या}
[थर्ड क्लॉस में देश भर में 18 छात्रों ने किया टॉप जिसमे 11 है लड़कियां]
{10 मई को रिज़ल्ट देने जा रहे CBSC बोर्ड ने गुरुवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर देश को चौकाया}
[राम-कृष्ण की अवतरण धरा उतर-प्रदेश की जादुई प्रतिभाओं ने देश-दुनियाभर में परिजनों,शिक्षालयों के साथ ही गृह जनपद प्रदेश को भी दिया इतराने का चिरस्मरणीय पल]
(के वर्षो से अनवरत छोरो को पीछे छोड़ते जा रही परीक्षा परिणाम को देख यही कहा जा रहा कि”म्हारी छोरियां छोरों से कम हे के”)
♂÷कहते हैं कि की खुली आँखो से देखे गए बड़े ख्वाब को ज़िद्दी इंसान ही अपने हौसलों से सफलताओं के आसमां को क़दमो तले कर लेते ही है जिसे देख अन्ततः लोग बेसाख़्ता बोल पड़ते है कि”क्या तबियत से उछाला पत्थऱ की आसमां में ही सुराख़ कर डाला”।
10 मई को जारी होने वाले सीबीएसई बोर्ड के द्वारा कराए गए 12वी के परीक्षा परिणाम को गुरुवार को जारी कर दिए गए है।सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE)ने गुरुवार को 12वीं क्लास के परीक्षार्थियों के अनथक मेहनत के परीक्षा परिणाम को जारी कर दिया। जिसमें आश्चर्यजनक किंतु सत्य को चरितार्थ करते हुए यूपी की दो लड़कियों ने 500 अंकों में से 499-499 अंक ला देशभर में सर्वोच्चतम स्थान पर जा बैठी तो वहीं सेकेण्ड क्लॉस टॉपर तीन लड़कियों ने सँयुक्त रूप से ये साबित किया कि”म्हारी छोरियां छोरो से कम है के”।
जबकि थर्ड क्लॉस में 18 परीक्षार्थियों ने टॉप किया है जिसमे 11 लड़कियां है तो वही 7 लड़के भी शामिल है।
भारत में टॉप करके अपने परिजनों,गृह जनपद- प्रदेश की गर्दने देश-दुनियाभर मे अकड़ा डालने वालो में सर्वाधिक संख्या राम-कृष्ण की अवतरणधरा उत्तर प्रदेश की है।
फर्स्ट क्लास टॉपर अंशिका शुक्ला यूपी के गाजियाबाद के स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS)की 12वीं की छात्रा है तो वहीँ दूसरी सँयुक्त रूप से इस परिणाम को लाने वाली यूपी की ही मुजफ्फरनगर के एस डी पब्लिक स्कूल की जगमगाहट टॉपर करिश्मा अरोड़ा है।
दोनों के सम्पूर्ण 500 अंकों में से सीबीएसई बोर्ड ने शायद अपनी लाज बचाते हुए 1-1 अंक काट 499-499 देकर यह साबित किया कि लड़कियां अब आसमां के ऊपर चलने के लिए तैयार हो चुकी हैं ।
सेकंड क्लास में टॉपर आई संयुक्त रूप से 3 लड़कियों ने यह पुनः साबित किया कि लड़कों की अपेक्षा बेटियां अब प्रत्येक क्षेत्र में उनके लिए मिसाल व चुनौती बनती जा रही हैं,सेकंड क्लास टॉपर तीन लड़कियों में एक उत्तर प्रदेश का कभी हिस्सा रहा उत्तराखंड के ऋषिकेश की गौरंगी चावला व उत्तर प्रदेश प्रांत के रायबरेली जनपद निवासी ऐश्वर्या व हरियाणा राज्य के जींद निवासी भव्या ने संयुक्त रूप से 498-498 नंबर लाकर सेकंड में टॉप किया है।
तृतीय स्थान पर देश में टॉप करने वालों में यूं तो 18 लोगों ने इस परिणाम को प्राप्त करने में सफल रहे किंतु यहां भी 18 में 11 लड़कियों ने ही बाजी जीती। फर्स्ट क्लास टॉपर हंसिका शुक्ला के सपने हैं कि वह देश के सर्वाधिक ताकतवर व रुबाबदार सरकारी नौकरी माने जाने वाली आईएएस अफसर बन कर गरीब मेधावी बच्चों को शिक्षित कर उनके जीवन की दुश्वारियों को कम कर सके।
हंसिका शुक्ला को हिस्ट्री-सायकोलॉजी-पॉलीटिकल साइंस-म्यूजिक में 100 में से पूरे 100 नंबर सीबीएसई बोर्ड ने दिए हैं तो वहीं इंग्लिश में एक नंबर काट 99 नंबर देकर हंसिका को प्रणाम कर डाला तो यही बात दूसरी ज्वाइंट टॉपर करिश्मा अरोड़ा के प्रति भी कही जा सकती है।
हंसिका शुक्ला के पिता साकेत शुक्ला राज्यसभा में उप सचिव के पद पर कार्यरत हैं तो माता मीना शुक्ला बीएमएलडी डिग्री कॉलेज में अध्यापिका के पद पर अपनी सेवा दे रही हैं।