★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{3 महीने पहले मारपीट के दौरान हुई थी एक व्यक्ति की हत्या}
♂÷केराकत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब कोतवाली पुलिस अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थी कि मुखबिर की सूचना पर दो माह से फ़रार हत्यारोपियों को दबोचने में कामयाब रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छितौना गांव में करीब 3 महीने पहले हुई मारपीट के विवाद में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी,जिसमें कुछ आरोपी फरार चल रहे थे। उन आरोपियों में जो आज सुबह 10:30 बजे सरायबिरु चौराहे के पास से कहीं भागने की फिराक में थे।
पुलिस ने पंकज यादव पुत्र मुन्नालाल यादव, विशाल यादव पुत्र दलसिंहार यादव निवासी झल्लू का पूरा छितौना केराकत जौनपुर के रहने वाले हैं।पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिंद कुमार, उपनिरिक्षक अजय शर्मा,कांस्टेबल दिनेश कुमार, आशीष यादव,सुनील सरोज आदि हमराही रहे।