★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष गाँधी ने कहा हमारा एक सवाल है कि पेगामस को क्या केंद्र सरकार ने खरीदा है कि नही और उसका इस्तेमाल अपने देश के लोगों के खिलाफ किया था कि नही}
[शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा औऱ कृषि कानूनों के मुद्दों पर पूरा विपक्ष एकजुट है और सरकार को पेगामस पर देना होगा जवाब]
(साझा प्रेसवार्ता से पूर्व संसद में विपक्षी दलों की अहम बैठक हुई,बैठक में एनडीए से बाहर के ज्यादातर दल हुए शामिल)
♂÷संसद में बीते कई दिन से पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर बने गतिरोध के बीच आज 14 विपक्षी दलों ने संयुक्त प्रेस वार्ता की है। विपक्ष की ओर से कहा गया है कि सरकार के अडियल रवैये के चलते संसद की कार्यवाही ठप है। राहुल गांधी ने कहा कि हम सिर्फ ये जानने चाहते हैं कि क्या सरकार ने पेगासस खरीदा था या नहीं, लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हमारी आवाज को संसद में दबाया जा रहा है। हमारा एक सवाल है कि क्या केंद्र सरकार ने पेगासस को खरीदा था कि नहीं? क्या केंद्र सरकार ने उसका इस्तेमाल अपने देश के लोगों के खिलाफ किया था कि नहीं? हम यह जानना चाहते हैं लेकिन हमें सरकार की ओर से साफ-साफ कह दिया गया है कि पेगासस पर सदन में कोई चर्चा नहीं होगी। हम साफ करना चाहते हैं कि पेगासस पर चर्चा होने से पहले हम कहीं नहीं जाएंगे।
राहुल ने कहा कि इस हथियार (पेगासस) को आतंकवादियों के खिलाफ, देशद्रोहियों के खिलाफ प्रयोग किया जाना चाहिए। हम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहते हैं कि इस हथियार का इस्तेमाल लोकतंत्र और देश की संस्थाओं के खिलाफ क्यों किया गया?
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और कृषि कानूनों के मुद्दों पर पूरा विपक्ष एकजुट है और रहेगा। सरकार को पेगासस पर जवाब देना होगा।
प्रेसवार्ता से पहले विपक्ष ने की बैठक
साझा प्रेस वार्ता से पहले आज संसद में विपक्षी दलों की अहम बैठक भी हुई है। बैठक में कांग्रेस समेत एनडीए के बाहर के ज्यादातर बड़े दल शामिल हुए। बैठक में संसद में लगातार हो रहे हंगामे औरकार्यवाही ना चलने को लेकर बात हुई। जिसके बाद 14 विपक्षी दलों ने साझा प्रेस वार्ता की। कांग्रेस शिवसेना, सीपीआई, सीपीएम, राजद, डीएमके और आप जैसी विपक्षी दल बैठक में शामिल थे।