★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{उत्तरप्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव में पुरानी जोड़ी पर पत्रकारों ने जताया भरोसा}
♂÷उत्तरप्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का चुनाव आज सम्पन्न हो गया जिसमें अध्यक्ष व सचिव पद के लिए पत्रकारों ने मतदान कर अपना अध्यक्ष व सचिव चुना।
अध्यक्ष पद के लिए 6ठवी बार हेमन्त तिवारी 350 वोट पाकर एक बार फ़िर जीत हासिल किए तो वहीं सचिव पद पर दूसरी बार 197 मत पाकर शिवशरण सिंह ने विजय पाई।
अध्यक्ष पद के लिए हेमन्त तिवारी 350 मत,ज्ञानेंद्र शुक्ल 187,मनोज मिश्रा 180 व प्रभात त्रिपाठी को 11 मत मिले।वहीं सचिव पद के लिए शिवशरण सिंह को 197 मत,अजय श्रीवास्तव 141,कुसुम ताल्हा 118,भारत सिंह 159 व सबी हैदर को 93 मत हासिल हुए।
एक बार फ़िर पुराने अध्यक्ष व सचिव की जोड़ी विजेता बनकर उत्तरप्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के बेहतरी के लिए व संवाददाताओ के हक़ व संघर्ष में साथ खड़े होने के लिए पुनः कार्य करने के लिए क़मर कस चुके हैं।