★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{हैनिमैन होमियोपैथिक सेंटर पर हुआ श्रधांजलि दिवस कार्यक्रम}
♂÷हैनीमैन होमियोपैथिक सेंटर लाइन बाजार में होमियोपैथिक के जनक डाॅ हैनीमैन के 178वा श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया।
इस मौके पर उनके छाया चित्र पर फूल चढा श्रधांजलि अर्पित की गई। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का संचालन होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इड़िया केन्द्रीय सदस्य ड़ाॅ बी ड़ी पांडेय ने किया। ड़ाॅ हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश ड़ाॅ सतेनद्र सिंह ने ड़ाला तथा अंत में होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ उ प्र के संयुक्त सचिव ड़ाॅ अमर नाथ पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस क्राय॔क्रम में ड़ाॅ रेनू पांडेय, राजेश गुप्ता,पवन मिश्र,मनीष गुप्ता,कौशतुभ मणि,कातिक मणि,सुजीत आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।
