★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{फ़ोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी की गई देश के 100 अमीरों की सूची में 8 पायदान उछलकर दूसरे नम्बर पर पहुँचे गौतम अडानी}
[मुकेश की कुल सम्पत्ति 51.4 अरब डॉलर तो अडानी की 15.7 अरब डॉलर आँकी गयी,हिन्दुजा बन्धुओं 15.6अरब डॉलर की हैसियत के साथ तीसरे स्थान पर हैं काबिज़]
(पिछले साल दूसरे नम्बर के धनकुबेर रहे अज़ीज प्रेमजी पहुँचे 17वे नम्बर पर,पिछले साल दान किये थे 52750 करोड़ रुपये)
♂÷तेल और दूरसंचार से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी लगातार 12वें वर्ष देश के 100 अमीरों की सूची में अव्वल बने रहे हैं। फोर्ब्स द्वारा वर्ष 2019 के लिए जारी इस सूची में अंबानी लगातार टॉप पर बने हुये हैं। उनकी कुल संपत्ति 51.4 अरब डॉलर आंकी गयी है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 40 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी इस बार दूसरे सबसे अमीर भारतीय बने हैं। अडानी की कुल संपत्ति 15.7 अरब डॉलर बतायी गयी है। उन्होंने इस वर्ष आठ पायदान की छलांग लगायी है।
अशोक लीलैंड के प्रवर्तक हिंदुजा ब्रदर्स कुल 15.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे, शापूरजी पालोनजी ग्रुप के पालोनजी मिस्त्री 15 अरब डॉलर के साथ चौथे, कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक 14.8 अरब डॉलर के साथ पांचवें और 14.4 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ एचसीएल के शिव नडार इस सूची में छठे स्थान पर हैं। एवेन्यू सुपरमार्ट के राधाकृष्णन दमानी सातवें, गोदरेज परिवार आठवें, आर्सेलर मित्तल के लक्ष्मी मित्तल नौवें और आदित्य बिरला समूह के कुमार मंगल बिरला दसवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इस बार अमीरों की सूची में छह नए अरबपतियों को जगह मिली है जिसमें 1.91 अरब डॉलर की संपत्ति वाले बिजू रवींद्रन, 1.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ हल्दीराम ग्रुप के मनोहर लाल एवं मधुसूदन अग्रवाल और 1.5 अरब डॉलर के साथ जकुआर समूह के राजेश मेहरा शामिल है।
पिछले साल तक भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति रहे अजीम प्रेमजी इस साल दूसरे पायदान से खिसक कर 17वें नंबर पर पहुंच गये हैं। उनकी कुल संपत्ति 720 करोड़ डॉलर हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रेमजी ने इसी साल मार्च में 52,750 करोड़ रुपये बाजार मूल्य के शेयर दान कर दिए थे जो विप्रो लिमिटेड की 34 फीसदी हिस्सेदारी थी।