★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{किसान हितैषी होने के दावे करने वाली योगी सरकार में नही हो पा रही अन्नदाताओं की सुनवाई}
[केराकत-मुफ्तीगंज-डोभी क्षेत्र पंचायत में बिगड़े पड़े है ट्यूबेल]
♂÷वैसे तो वर्तमान सरकार किसानों की हितैसी होने का पूर्ण दावा करता है, और क्यों न करे किसानों की बेहतरी के लिए वर्तमान सरकार करोड़ों अरबों रुपए सिंचाई विभाग पर खर्च करती है। पर क्या इसका पूरा लाभ किसानों को मिल पाता है यह एक बढ़ा यक्ष प्रश्न है। क्या सरकार द्वारा दिए गए पैसे का पूर्णतः प्रयोग किसानों की बेहतरी के लिए हो पाता है? हम बात कर रहे हैं नलकूप विभाग की सरकार तो अरबों रुपए किसानों के किसानी के लिए खर्च कर देती है पर जिम्मेदार अधिकारी क्या इन पैसों का सही इस्तेमाल करते हैं यदि करते हैं तो क्यों किसान अपना जीवन बेहतर तरीके से व्यतीत करने में असमर्थ है?क्यों किसानों की आत्महत्या दर में गिरावट नही आ रही है। जानकारी के अनुसार केराकत क्षेत्र के 3 ब्लॉक केराकत, मुफ्तिगंज, डोभी ब्लाक जहा नलकूप लगाए गए है का सर्वे किया गया। जिनमें से कुछ जगह के ही नलकूप ठीक ढंग से काम करते पाए गए और 2 दर्जन से ज्यादा नलकूप खराब पाए गए। बन्द पड़े नलकूपों में केराकत ब्लाक के नदौली ग्राम स्थित 165 नम्बर नलकूप,
पूरनपुर ग्राम स्थित 20 नंबर नलकूप,नाऊपुर स्थित180 नम्बर नलकूप, भेटरी ग्राम स्थित184 नम्बर नलकूप,बेहडा ग्राम स्थित170 नम्बर नलकूप,पचवर डगरा ग्राम स्थित नलकूप ,सहुरा ग्राम स्थित नलकूप ।मुफ्तिगज ब्लाक के
घुरहूपुर ग्राम स्थित131नम्बर नलकूप,
बिरमपुर ग्राम स्थित130 नम्बर नलकूप,
सहबुद्दीनपुर ग्राम स्थित174 नम्बर नलकूप,
मटियारी ग्राम स्थित134 नम्बर नलकूप।
डोभी ब्लाक के
जयनाथपुर ग्राम स्थित175 नम्बर नलकूप,
मंडार ग्राम स्थित 43 नम्बर नलकूप,
रामदेवपुर ग्राम स्थित 36नम्बर नलकूप,
चाँदपुर ग्राम स्थित 88नम्बर नलकूप,
बहरी ग्राम स्थित 71 नम्बर नलकूप,
हरिहरपुर ग्राम स्थित118 नम्बर नलकूप,
बिरिबारी स्थित 113 नम्बर नलकूप,
रेहारी ग्राम स्थित91 नम्बर नलकूप,
नर्कटा ग्राम स्थित 112 नम्बर नलकूप,
काकरापार ग्राम स्थित 23 नम्बर नलकूप वर्तमान में बंद पड़े है।
जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसे नलकूप विभाग की विफलता कहें या लापरवाही या सरकार विरोधी मानसिकता जो सरकार के मंसूबों को पतीला लगाने पर तुले हुए हैं।अधिकतर जगह के किसानों ने नलकूप विभाग के जिलेदार को अपनी समस्या से अवगत कराया फिर भी विभाग के कानों पर जूं न रेंगी,न ही कहीं पर नलकूप विभाग के लाइनमैन अपने दर्शन दिए।इस बाबत हमने नलकूप विभाग के जिलेदार से कई बार सम्पर्क किया तो फोन नही उठाया गया।ऐसे में किसान बेचारा क्या करे।