★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{200 मीटर दूर गन्ने की खेत में से खाली अटैची हुई बरामद}
♂÷सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गयी है और लोगों में पुलिस के विरुद्ध आक्रोश देखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरकी चौकी के अकबरपुर ग्राम निवासी राम जन्म सिंह के घर रात्रि को चोरों ने पीछे की दीवाल फांद छत से चढ़ते हुए घर में प्रवेश कर गए।घर के एक कमरे में रखा दो अटैची उठाकर पास ही 200 मीटर दूर स्थित गन्ने के खेत में ले जाकर समान निकाल कर चोर चंपत हो गए।
इसकी जानकारी रामजन्म सिंह को सुबह हुई तो उनके होश उड़ गए। जिसकी सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है।
भुक्तभोगी ने बताया की चोर रात्रि को घर में प्रवेश कर गए और कमरे में रखा हुआ रजाई गद्दा के साथ दो अटैची जिसमे 1सोने मांगटीका,1 सिकड़ी सोने, 1 अंगूठी,1 जोड़ी बाली टूटी हुई, सोने चूड़ी 1 जोड़ी ले गए व अटैची में रखा कपड़ा भी ले गए।गांव में रिहायसी इलाके में चोरी से ग्रामीण दहशतज़दा है।
