★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पिछले दिनों ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर फ़िल्म का नाम किया गया था घोषित,अब जारी की गई “फ़ाइटर” की 30 सेकेंड की ट्रेलर ने लोगों में बढ़ायी क्रेज़}
[फ़िल्म में फ़ाइटर प्लेन उड़ाते दिखेंगे ऋतिक,सिद्धार्थ आनन्द के मुताबिक रोमांच-रोमांस से भरपूर देशभक्ति फ़िल्म बनेगी फ़ाइटर,शूटिंग दिसम्बर 2021 में शुरू होगी और रिलीज़ 30 सितम्बर 2022 में प्लान है]
♂÷बॉलीवुड के हंक हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द पहली बार साथ दिखाई देने वाले हैं।
हाल ही में ऋतिक रोशन के बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म ‘फाइटर (Fighter)’ का 30 सेकंड का टीजर रिलीज करके फैंस को शानदार तोहफा दिया।ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म साबित हो सकती है,फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाई देंगे।
ऋतिक रोशन के बर्थडे पर तो फिल्म ‘फाइटर (Fighter)’ को लेकर ऐलान किया था तब उसके बारे में कोई बहुत जानकारी नही नही बताई गई थी, लेकिन अब कुछ खबरें सामने आई हैं।
ख़बर के मुताबिक ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रखा गया है। अगर ये खबर सच साबित होती है तो ये एक्टर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है तो बॉलीवुड में भी अभी तक इतने बड़े बजट की फ़िल्म नही बन पाई है।
रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में धड़कनें बढ़ाने वाले फाइट सीन और चेज सीक्वेंस होंगे। खबरों के मुताबिक वॉर की तरह सिद्धार्थ आनंद की फाइटर भी देशप्रेम और देशभक्ति से भरी होने वाली है।
फिल्म में ऋतिक को वायुसेना के ऑफिसर का रोल दिया गया है,वे पायलट बन फाइटर जेट उड़ाते दिख जाएंगे। मेकर्स के मुताबिक, बॉलीवुड फिल्मों ने नेवी से लेकर आर्मी तक सब कुछ एक्सप्लोर किया है, लेकिन वायुसेना के इर्द-गिर्द कहानी नहीं रखी गई है। ऐसे में फाइटर के जरिए उस कसर को दूर करने की कवायद की जा रही है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण का क्या रोल होगा, यह खुलासा अब तक नहीं हुआ है। मूवी में दर्शकों को देशभक्ति के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। ‘फाइटर’ की शूटिंग 2021 दिसंबर में शुरू होगी, वहीं, इसे 30 सितंबर 2022 में रिलीज करने का प्लान है।
सिने प्रेमियों में रितिक दीपिका की फ़िल्म”फ़ाइटर”को लेकर उत्सुकता है तो इंडस्ट्री में भी पहली बार बन रही फ़िल्मी पर्दे पर बन रही इस जोड़ी के नतीजों का इंतज़ार है।