★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{आये दिन दुर्घटनाओं में लोगो के हो रहे अंग भँग से लेकर जान जाने की घटनाएं}
“÷तेज गति से फर्राटा भर रहे दोपहिया व चार पहिया वाहनों पर आरटीओ की मेहरबानी के चलते आये दिन वाहन दुर्घटनाओं में लोगो जे अंग भँग होने के साथ प्राण तक गवाने पड़ रहे है किन्तु आरटीओ जेब गर्म झरने की नीति पर चलते हुए इस गम्भीर समस्या के समाधान के प्रति चुप्पी साधे हुए है।
बताते हैं कि तारुन-पिपरी मार्ग से लेकर फैजाबाद- सुल्तानपुर राजमार्ग पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं शासन-प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए बैठा है विभागीय सूत्रों के अनुसार तेज गति से वाहन चलाने वाले चालको पर आरटीओ मेहरबान है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं ।जिस तरह आरटीओ प्रशासन चेकिंग लगाकर गाड़ी के कागजातो पर ध्यान देती है उसी तरह सड़कों पर तेज रफ्तार फर्राटा व ओवरटेकिंग करने वाले वाहन चालको पर जुर्माना व लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाए तो दुर्घटनाएं कम हो सकती है।
घटनाओं को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष एसपी विश्वकर्मा रामपुर भगन व नन्सा, हैदरगंज, जाना बाजार ,बीकापुर, आदि बाजारों के सम्मानित जागरूक व्यापारियों ने दुर्घटना के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि दुर्घटनओ पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र ही जिला अधिकारी से मिलकर तीव्र गति से वाहन चलाने वाले व वाहन स्वामी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेंगे जिससे दुर्घटनाएं कम हो।
