{“कन्ट्रोवर्सी”से बचने के लिए भारती सिंह के पति हर्ष से मिलने से परहेज किया होस्ट सलमान खान ने]
(कॉमेडियन भारती सिंह व उनके पति हर्ष को ड्रग्स रखने के आरोप में NCB टीम ने 22 नवम्बर को पूछताछ के बाद अरेस्ट कर भेजा था जेल,दोनों बेल पर है बाहर)
♂÷कुछ दिन पहले एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया था,हालांकि दोनों को जमानत मिल गई थी।जमानत मिलने के बाद पहली बार इस मामले को लेकर भारती के पति हर्ष ने अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल इस घटना के बाद हर्ष लिम्बचिया पहली बार कलर्स टीवी के रियलिटी शो के बिग बॉस 14 में क्रिसमस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने। हमेशा की तरह अपने मजाकिया अंदाज से घरवालों को खूब हसाया। हर्ष ने इसी एपिसोड में उनके घर पर हुए NCB के रेड के ऊपर टिपण्णी भी की।
बिग बॉस के घर में घरवालों के साथ क्रिसमस टास्क करने पहुंचे हर्ष लिंबाचिया ने घरवालों से कहा मांफ करना ‘हमें सुबह सुबह आपके साथ ये टास्क करना पड़ा, लेकिन आज कल मेरे घर में भी सुबह सुबह कोई आ जाता है और बहुत कुछ करके चला जाता है।’ हर्ष की ये बात सुनकर सारे घरवाले हंसने लगे थे जो कि अप्रत्यक्ष रूप से NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रति व्यंग्यात्मक टिप्पणी थी।
मालूम हो कि ड्रग्स रखने के आरोप में दोनों को एनसीबी ने हर्ष लिम्बचिया व भारती को 22 नवंबर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था और वर्तमान में दोनों जमानत पर बाहर हैं।
हमेशा जब हर्ष और गर्वित बिग बॉस के घर में जाते हैं उससे पहले वो हमेशा मंच पर आ कर शो के होस्ट सलमान खान के साथ मजाक मस्ती करते हैं लेकिन इस बार हर्ष सीधे बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों के साथ मजाक मस्ती करते हुए नजर आए।
इस वजह से फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या कंट्रोवर्सी से बच रहे हैं सलमान खान?
जिस तरह से सलमान ने हर्ष को स्टेज पर मिलने से परहेज़ किया है उससे तो ये ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो ‘अनावश्यक विवाद’ से दूर रहना चाहते हैं। इससे पहले भी बिग बॉस के प्रीरिकार्डेड प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा सलमान ने सुशांत सिंह और नेपोटिस्म के मुद्दे को दिया था।
विदित हो कि फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच के दौरान ही बॉलीवुड में ड्रग्स के बड़े पैमाने पर कतिपय हीरो,हीरोइन समेत तमाम नामी चेहरे को अब तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नोटिस भेजकर पूछताछ की है और कइयों को गिरफ़्तार कर जेल भी भेजा है।