★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[BJP में शामिल होने के पश्चात ज़िले में प्रथम आगमन पर पूर्व गृहराज्यमन्त्री व क़द्दावर उत्तर भारतीय नेता के जबरदस्त ख़ैर मक़दम की है तैयारी,51 स्थानों पर स्वागत की तैयारी पूर्ण】
{स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम में मुख्यातिथि सूबे के कैबिनेट मन्त्री राजेन्द्र सिंह उर्फ़ मोती सिंह व विशिष्ट अतिथि होंगे गोरखपुर सांसद रविकिशन}
(कार्यक्रम में शामिल होंगे ज़िले के दोनों सांसद, राज्यमंत्री, सभी विधायकों समेत बीजेपी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व समर्थक)
♂÷महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री व मुंबई में उत्तर भारतीय समाज के प्रमुख नेता कृपाशंकर सिंह के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद चौबीस जुलाई को अपने गृहजनपद में प्रथम आगमन पर उनके समर्थक व जनपदवासियों द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन की तैयारी में जुट गए हैं।
मुंबई की उत्तर भारतीय राजनीति में कृपाशंकर सिंह एक जाना पहचाना चेहरा है। उत्तर भारतीय समाज में सिंह गहरी पैठ रखते हैं। उन्होंने 10 सितंबर 2019 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उस वक्त उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का समर्थन किया था। सात जुलाई 2021 को भाजपा की औपचारिक सदस्यता ग्रहण करने के बाद शनिवार चौबीस जुलाई को वे अपने गृह जनपद जौनपुर आ रहे है,उनके भाजपा में शामिल होकर जनपद प्रथम आगमन के मद्देनजर उनके समर्थकों,भाजपा कार्यकर्ताओं व जनपदवासियों द्वारा वृहद स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है।इस संदर्भ में आयोजको ने बताया कि शनिवार को जनपद के बॉर्डर त्रिलोचन महादेव के पास दिन में ग्यारह बजे सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा,जहां से सैकड़ो चार पहिया वाहनो के साथ उनका काफिला चलेगा ,जिसका विभिन्न स्थानों पर स्वागत के लिये कार्यकर्ता स्टॉल बनाकर उपस्थित रहेंगे।जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर काफिले का पुनः भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां से दो सौ मोटरसाइकिलों का जत्था भी काफिला के साथ मे चलेगा।इस दौरान जनपदवासियों का आभार व्यक्त करने के लिए कृपाशंकर सिंह खुली जीप से अपने काफिले के साथ शहर के लाइन बाजार,वाजिदपुर तिराहा,पॉलीटेक्निक, ओलंदगंज,चहारसू,कोतवाली चौराहा होते हुए अहियापुर मोड़ से विश्वेश्वरगंज, से होते हुए उत्सवमोटल पहुंचेंगे,जहाँ रास्ते मे कुल 51 स्थानों पर स्वागत द्वार बनाकर स्वागत की तैयारी की गई है।
जिसके पश्चात दिन में 12 बजे उत्सव मोटेल में आयोजित भव्य स्वागत कार्यक्रम में कृपाशंकर सिंह का स्वागत व अभिनंदन उनके समर्थकों,भाजपा कार्यकर्ताओं व जनपदवासियों द्वारा किया जाएगा।जिसमे भाजपा के सभी पार्टी पदाधिकारी,दोनों सांसद,राज्यमंत्री,सभी विधायक उपस्थित रहेंगे।
