★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[कोरोना काल मे 1 करोड़ असहाय लोंगो को दिए गए खाद्य पदार्थ,दवा,मास्क कहा आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेण्टर के चेयरमैन डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने]
♂÷Guinness book of world records Holder RK HIV AIDS Research and Care Centre संस्था के द्वारा कोरोना काल में किए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए चेयरमैन डॉ धर्मेन्द्र कुमार को एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
अंधेरी पश्चिम में स्थित मुक्ति ऑडोटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में आगत अधिकारियों, सेलेब्रिटीज़ व अतिथियों द्वारा आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेण्टर द्वारा देश में सर्वाधिक फ़्री मेगा मेडिकल कैम्प आयोजित करने का कीर्तिमान बनाया है। जिसके लिए संस्था को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड समेत तमाम पुरस्कार व अवॉर्ड मिल चुके हैं।
सम्मान ग्रहण के पश्चात अपने सम्बोधन में चेयरमैन डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना काल की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा 1 करोड़ असहाय लोगों को राशन,खाद्य पदार्थ,दवा,मास्क आदि का निःशुल्क वितरण करने का कार्य किया गया।
चेयरमैन डॉ कुमार ने आगे कहा कि अब कोरोना से घबराने की जरूरत नही है भारत मे वैक्सिनेशन का कार्य शुरू हो चुका है,देश कोरोना वायरस से अच्छी तरीके से निपट रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पिम्परी चिंचवड़ के पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश,एसीपी सूरत आईबी चव्हाण,साईं आरोग्य संस्थान अध्यक्ष सन्दीप सिंह,प्रख्यातफैशन डिजाइनर अर्चना कोचर,डायरेक्टरसचिन चव्हाण,डायरेक्टर IEA बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स,और आरके एचआई के CEO हितेश के पटेल समेत तमाम लोग उपस्थित रहें।
