★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{स्वामी ने बताया की 1947 में नेहरू की दी गयी याचिका है अवैध,सेना LOC क्रॉस कर मुजफ्फराबाद पर भी कर सकती है कब्ज़ा}
[1948 में नेहरू सरकार ले गयी थी कश्मीर मुद्दे को यूएन में जहाँ उठी थी मांग जनमत संग्रह की]

♂÷राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पाक अधिकृत कश्मीर ( POK ) पर कब्ज़ा करने का फार्मूला बताया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि – 1947 में नेहरू ने यूनाइटेड नेशनंस सिक्युरिटी काउंसिल में जो अवैध याचिका दायर की थी उसे वापस लेकर हम पीओके को वापस ले सकते हैं। इसके बाद भारतीय सेना एलओसी क्रॉस कर मुज्जफराबाद पर कब्जा कर सकती है।
मालूम हो कि जनवरी 1948 में भारत कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले गया था। और वहां पर जनमत संग्रह की मांग उठी। संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में भारत के हिस्से में जितना भाग था वो भारत के पास ही रहा और पाकिस्तान का हिस्सा पाकिस्तान के पास रहा।
गौरतलब है कि – जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, जब हम जम्मू कश्मीर का नाम लेते हैं तो POK भी उसी में आता है अमित शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान की नींद हराम हो गयी है।