★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या(फैजाबाद)★
{BJP के 3 मंत्रियों समेत 8 विधायकों ने जीता लोकसभा चुनाव}
[एक-एक अपनादल,सपा, बसपा के भी विधायक अब बैठेंगे लोकसभा में]

{मन्त्री रीता बहुगुणा,एसपी बघेल व सत्यदेव पचौरी ने बीजेपी के टिकट पर सांसद बन जा पहुँचे है दिल्ली}
(अपनी पार्टी बनाकर चुनाव में उतरे प्रतापगढ़ सीट पर सांसद हरिवंश सिंह को पुरानी पार्टी अपनादल से विधायक संगमलाल गुप्ता ने पटखनी देकर किया हिसाब बराबर)
♂÷BJP के 8 विधायक जिसमें से तीन मंत्री चुनाव जीत कर बन गये सांसद,एक अपना दल एक सपा व एक बसपा के विधायक भी बने है सांसद कुल मिलाकर 11 विधायक अब सूबाई सदन के स्थान पर देश की सबसे बड़ी पंचायत में जनता जनार्दन के मतादेश से जा पहुँचे है।
लखनऊ से विधायक व योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी,आगरा टूंडला से विधायक व मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा से सांसद,
कानपुर गोविंद नगर से विधायक व कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी कानपुर से सांसद चुन लिए गए है।

अनुप्रिया पटेल की पार्टी से अपना दल विधायक संगम लाल गुप्ता को अपना दल एस ने पार्टी छोड़कर अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़े सांसद हरिवंश सिंह के ख़िलाफ़ प्रतापगढ से अनुप्रिया पटेल ने संगम लाल गुप्ता को सांसद हरिवंश सिंह के सामने चुनावी मैदान में उतार दिया जिस पर विधायक संगमलाल ने हरिवंश सिंह को चुनावी पटखनी देकर सांसद बन गए।
सहारनपुर गगोह से विधायक प्रदीप कुमार कैराना से सांसद चुने गए है, तो चित्रकूट के मानिकपुर विधायक RK Singh पटेल बाँदा से लोकसभा सदस्य का तमगा मतदाताओं से हासिल कर चुके है।
बाराबंकी जैतपुर के विधायक उपेंद्र सिंह बाराबंकी के सांसद निर्वाचित हो चुके है तो
भाजपा के विधायक अक्षयबर लाल गोड़ लोकसभा चुनाव में विजय प्राप्त कर सांसद बन गए तो वहीं भाजपा के अलीगढ़ इगलास क्षेत्र के भाजपा विधायक राजवीर सिंह”दिलेर”हाथरस सीट पर सांसद का चुनाव जीत गए है,
समाजवादी पार्टी के बड़े नेता व पुर्व काबीना मन्त्री आजम खान ने रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को परास्त कर चुनाव जीत गये हैं इसलिए वहां पर भी होगा उपचुनाव तो
वहीं अंबेडकर नगर की जलालपुर विधानसभा से विधायक रितेश पांडे भी अंबेडकर नगर सीट पर बसपा प्रत्याशी के रूप में महागठबंधन से लोक सभा सीट पर मतदाताओं ने अपना सांसद चुना है।
कुल मिलाकर इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एक बार फिर मतदाता अपने सूबाई प्रतिनिधि चुनेंगे।