सुपरस्टार महेश बाबू की 25वीं बिग बजट फिल्म महर्षि सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है। ये फिल्म आज कल से ही सोशल मीडिया पर छायी हुई है। वैसे इस फिल्म के सारे शो हाउसफुल जा रहे है। इस फिल्म ने पहले दिन 85 से 90 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई है। यानि कि इस फिल्म ने पहले दिन सिनेमाघरों मे काफी धमाकेदार शुरुआत की है।
महेश बाबू की पिछली फिल्म भारत आने नेनू को बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग मिली थी। भारत आने नेनू के बाद महेश बाबू की इस फिल्म को भी पहले दिन काफी अच्छी शुरुआत मिली है। महर्षि फिल्म ने पहले दिन अपने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 32 करोड़ की ओपनिंग मिली है। जबकि पूरे वर्ल्डवाइड मे 55 करोड़ के आस पास कलेक्शन किया है।
ये फिल्म ना सिर्फ इंडिया मे बल्कि ओवरसीज मे भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। क्योंकि यूएसए मे फिल्म को काफी अच्छी शुरुआत मिली है। इस फिल्म ने चेन्नई मे पहले दिन 23 लाख का कलेक्शन किया है। जबकि भारत आने नेनू ने 27 लाख का कलेक्शन किया था। महर्षि फिल्म को पहले ही दिन ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है।
महर्षि 2019 की सबसे बड़ी ओपनर तेलुगू फिल्म बन गई है। वैसे महर्षि फिल्म से पहले इस साल तेलुगू मे कोई बड़ी फिल्म नही रिलीज हुई थी। जिसको लेकर दर्शकों मे थोड़ी उत्सुकता देखने को मिलती। लेकिन इसका सीधा फायदा महेश बाबू की इस फिल्म को मिल गया है। महर्षि फिल्म के बजट की बात करे तो इस फिल्म का टोटल बजट 100 करोड़ बताया गया है।