(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ जौनपुर के कार्यक्रम तक प्रदेश में अब तक 4 लाख कन्याओं का विवाह सरकार करा चुकी है कहा मुख्यमंत्री नें
√ जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में सरकार कदम उठा रही है,जौनपुर किसी से भी पीछे नही रहेगा CM नें किया दावा
√ जौनपुर महोत्सव के तीसरे दिन शाही किला में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नें की शिरकत
इस 1001 नव विवाहित दंपतियों को प्रदेश सरकार की ओर से ह्रदय से मै अभिनंदन करता हूँ और उनके सुखी जीवन की कामना करता हूँ।
उक्त बातें आज जौनपुर शाही किला में जौनपुर महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित सा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें कही।उन्होंने आगे कि इस कार्यक्रम से मुझे जुड़ने का अवसर मिला यह एक बेहद पुनीत कार्य है सरकार बहन बेटियों की घर गृहस्थी बसाने के लिए सदैव तत्पर है।
मुख्यमंत्री नें कहा कि 1.86 करोड़ लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदेश सरकार ने दिया है सभी को सिलिंडर दिया गया। जैसे- जैसे लोग पंजीकरण कराएंगे लाभ मिलता जाएगा।

योगी नें कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव हर गरीब, युवा, किसान और महिला को सभी लाभ दे रही है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हो या सामूहिक विवाह हो मंगल कामना के साथ सरकार हमेशा खड़ी है, सरकार हमेशा आपके साथ है।
उन्होंने कहा पहले लोग मजाक उड़ाते थे, आज जौनपुर के कार्यक्रम होने तक प्रदेश में चार लाख विवाह सरकार करा चुकी हैं। यह समाज की आवश्यता थी कि कोई बेटी बिन ब्याही न रहे,सरकार ने सब बेटियों का हाथ सुयोग्य वर के हाथ में थमाने का काम किया है।
सीएम ने कहा आज जौनपुर में आया हूं यहां का इतिहास है और साथ ही यहां की इमरती भी प्रसिद्ध है। इमरती को अब GI टैग भी मिल गया है। जौनपुर का इत्र और यहां की दरी भी मेहमान को भेंट करिये।

योगी आदित्यनाथ नें कहा कि जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे हैं, यहां की सड़के, लटकते तार, सीवर सभी समस्याओं का समाधान होगा।

उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि मास्टर प्लान तैयार कर शासन को भेजिए। मुंगरा बादशाहपुर में बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण चल रहा है। जौनपुर किसी से पीछे नहीं है, जफराबाद फ्लाईओवर हो या फोरलेन का कार्य हो सब तेजी से चल रहा है।
इसके पहले मुख्यमंत्री के आयोजन स्थल शाही किला में पहुँचने पर उनके उपर गुलाब और फूलों की बारिश कर भावभीना स्वागत किया गया।

राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी,खेलकूद व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव,महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिन्शु,बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा,शाहगंज विधायक रमेश सिंह,जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, जिला अधिकारी दिनेश सिंह नें स्वागत किया।

मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा इस मौके पर मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर जौनपुर की स्मृति को अक्षुण्य किया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों हजार की भीड़ आई हुई थी।
नवविवाहित युगल को घर गृहस्थी में प्रयोग होने वाले सामान भी दिये गये।