★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पूर्वमंत्री के भतीज़े सुशील सिंह की जौनपुर से सहोदरपुर जाते वक़्त रात में हुआ एक्सीडेंट}
♂÷महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के भतीजे श्याम राज सिंह के बेटे सुशील सिंह (32) की आज बीती रात जौनपुर में हुई सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही कृपाशंकर सिंह मुम्बई से जौनपुर के लिए रवाना हो गये ।मालूम हो कि अभी पिछले दिनों कृपाशंकर सिंह के भतीजे धर्मराज सिंह का असमय निधन हो गया था ।गत 8 फरवरी को उनका शुद्धक तथा 10 फरवरी को उनकी त्रयोदशाह सम्पन्न हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मन्त्री के भतीज़े सुशील सिंह रात में मोटरसाइकिल से जौनपुर से सहोदरपुर स्थित अपने गांव लौट रहे थे की उनका एक्सीडेंट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। कृपाशंकर सिंह के परिवार पर लगातार आ रही दैविक आपदाओं ने लोगों को दुखी कर दिया है।