★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के ब्रांड अम्बेसडर फ़िल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा संस्था से जुड़ कर महसूस करता हूँ गर्व}
[चेयरमैन डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कोरोना काल मे 66 दिनों के दौरान एक करोड़ लोगों को दी गयी राशन किट समेत तमाम मदद]
♂÷आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के ब्रांड एंबेसडर प्रख्यात फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय का आज जन्मदिन था,इस मौके पर संस्था के चेयरमैन डॉ धर्मेंद्र कुमार ने फिल्म स्टार विवेक ओबरॉय के आवास पर जाकर उनको पुष्पगुच्छ देते हुए जन्मदिन की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने विवेक ओबेरॉय के दीर्घायु होने की कामना करते हुए संस्था के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किए जा रहे सामाजिक कार्यों में मुक्त हस्त से सहयोग,मदद देने हेतु उनका आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर विवेक ओबरॉय ने कहा कि मैं आरके.एचआईवी एड्स रिसर्च एन्ड केयर सेन्टर का ब्रांड अम्बेसडर होने पर गर्व महसूस करता हूं क्योंकि यह संस्था गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर होने के साथ ही देशभर में बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों दीन दुखियों के लिए निशुल्क चिकित्सा सेवा समेत अन्य सामाजिक कार्य करती है। अभिनेता ने आगे कहा कि मानव सेवा ही मानव धर्म है और मुझे खुशी है कि मैं ऐसे ट्रस्ट के साथ जुड़ा हूँ कि जो अपने सामाजिक सेवाकार्यो के चलते गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है।
ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान लोगों को नेचुरोपैथी होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सकों के जरिए दवा व चिकित्सा दी गई और साथ ही इस दौरान 66 दिनों में एक करोड़ लोगों को राशन किट का वितरण किया गया।

संस्था ने भारी पैमाने पर सैनिटाइजर,मास्क,पीपीई किट थर्मल गन भी बांटे हैं। चेयरमैन डॉ धर्मेंद्र कुमार ने आगे जानकारी दी कि आगामी दिनों में कोलकाता के लिए संस्था की तरफ से चिकित्सकीय सुविधा युक्त 9 मोबाइल मेडिकल वैन दिया जा रहा है।