★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[नई शिक्षा नीति से गरीबों को भी मिलेंगे पढ़ने के अवसर और डिग्री के साथ रोजगार को भी जोड़ने का होगा काम कहा एक्स सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने]
{बिहार भाजपा के मीडिया कार्यशाला को बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने किया सम्बोधित}
♂÷प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें जहाँ एक ओर गरीब कल्याण की योजनाओं के माध्यम सें कल्याणकारी अभियान चलाए, वही दुसरी ओर इसी सारी योजनाओं के माध्यम सें रोजगार के असवर भी निर्माण किए गए।. महाराष्ट्र के पुर्व मुख्यमंत्री तथा बिहार भाजपा कें चुनावप्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने यह बात आज बिहार भाजपा कें दो दिवसीय मीडिया कार्यशाला के समापन सत्र में कही।
बिहार भाजपा कें वरिष्ठ नेता, सभी प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी, पैनलिस्ट इस अवसर उपस्थित थे।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा की, आज भी जब मोदीजी ने आत्मनिर्भर अभियान की घोषणा की, तो इस माध्यम सें भी रोजगार उत्पन्न करने पर ध्यान दिया गया है। जब देश में बडे पैमाने पे शौचालयो का निर्माण करने निर्णय लिया गया तो इससे भी रोजगार का सृजन हुआ। इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश को बढाया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अभी नई शिक्षा नीति की घोषणा की गई, इस नई शिक्षा नीति के माध्यम सें जहाँ एक ओर गरीबों को पढ़ने के अवसर मिलेंगे, वही दूसरी ओर डिग्री को काम के साथ जोड़ने का कार्य किया गया है। देश के इतिहास में पहिली बार सभी योजनाओं के लाभ सीधा लाभार्थी कें खाते में जमा करने का काम अगर हुआ तो वह मोदीजी के कार्यकाल में हुआ।
फडणवीस ने आगे कहा की, आज युवा, रोजगार और ग़रीब कल्याण कें सबसे अधिक काम मोदीजी के कार्यकाल में हुए है। आज देश में युवाओं की संख्या सबसें अधिक है,और उसमे भी देखा जाए तो बिहार में यह प्रतिशत सबसे अधिक है। शाश्वत रोजगार की कई योजनाओं पे काम चल रहा है, और कई योजनाएं आनेवाले समय में घोषित होनी वाली है।
