★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पत्रकार संघ के कैलेण्डर में जौनपुर की धार्मिक व शैक्षिक धरोहरों की मिलती है झलके कहा जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने}
[जौनपुर पत्रकार संघ के कैलेण्डर विमोचन में उपस्थित रहे केराकत विधायक, डीएम समेत तमाम पत्रकार, स्वागत ओमप्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित शशिमोहन क्षेम व संचालन मधुकर तिवारी ने किया]
♂÷तिथियां और समय हर किसी के गतिविधि को निर्धारित करती है। अगर सही तिथि से अपने काम से सामंजस्य बनाये तो कार्य सुगमता से सम्पन्न होता है। इस लिए हर किसी को कैलेंडर का सहारा लेना चाहिए।
यह बातें केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने आज पत्रकार भवन में कही। वह जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा प्रकाशित वर्ष 2021 के कैलेंडर के विमोचन समारोह में बोल रहे थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पत्रकार संघ के कैलेंडर के स्वरूप की सराहना करते हुए कहा कि इसमें जौनपुर के एतिहासिक धार्मिक और शैक्षिक धरोहरों की झलक मिल रही है। यह संघ ने सराहनीय पहल की है। उन्होंने इस प्रकाशन के लिए संघ की सराहना की है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संघ के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने स्वागत किया। आभार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी ने किया।
इस अवसर पर लोलारक दुबे राकेश कांत पाण्डेय, राम दयाल द्विवेदी बृजेश यदुवंशी, वीरेन्द्र सिंह अखिलेश तिवारी अकेला, राजेश श्रीवास्तव गजाधर रॉय आदि लोग मौजूद थे।