★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{वैश्विक आतंकी जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के विरुद्ध आतंकवाद रोधी गुजराँवाला न्यायाधीश नताशा नसीम ने जारी किया वारन्ट}
[पुलवामा हमले का है मास्टरमाइंड मसूद अज़हर,वर्ष 2019 फ़रवरी में जैश के आत्मघाती हमलावर ने RDX से भरे कार को CRPF के वाहन से टकरा कर 44 जवानों को कर दिया था शहीद]
(पीएम मोदी के फ़्री हैंड करने पर भारतीय सेना ने 13वें पीओके व पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के लॉन्चिंग पैड, आतंकी शिविर पर हमला कर भारी संख्या में आतंकियों को मार डाला था)
♂÷पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत (Anti Teroorism Court) ने पंजाब पुलिस से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र से वैश्विक आतंकवादी के रूप में घोषित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आतंकी वित्त पोषण से जुड़े मामले में 18 जनवरी तक गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
अजहर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट आतंकवाद रोधी अदालत एटीसी गुजरांवाला ने जारी किया है।

अदालत के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि एटीसी गुजरांवाला न्यायाधीश नताशा नसीम सुप्रा ने शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान सीटीडी को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को 18 जनवरी तक गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने का निर्देश दिया।
अजहर आतंकी वित्तपोषण और आतंकी सामग्री के प्रचार-प्रसार के आरोपों का सामना कर रहा है।मसूद अज़हर आतंकी संगठन जैश.ए.मोहम्मद का स्थापक और नेता है- जैश-ए-मोहम्मद मुख्यतः पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सक्रिय एक आतंकी संगठन है।
अज़हर ने यह माना था कि १९९३ में वो अल कायदा के सोमालियाई समर्थक संगठन अल इतिहाद अल इस्लामिया के नेताओं से मिलने नैरोबी, केन्या गया था। अल इस्लामिया ने अज़हर के संगठन हरकत उल मुजाहिद्दीन से अपनी गतिविधियों के लिये पैसे और कार्यकर्ता माँगे थे।भारतीय गुप्तचर अधिकारियों के अनुसार वो कम से कम तीन बार गृह-युद्ध से त्रस्त देश सोमालिया जा चुका था।

मालूम हो कि वह जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए जवानों पर प्राणघातक आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी है।पुलवामा कांड में जैश के आत्मघाती हमलावर ने आरडीएक्स से भरी कार को सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रहे जवानों के वाहन से टकरा कर 44 जवानों को।शहीद कर दिया था,जिस पर भारत मे पाकिस्तान के प्रति लोग क्रोध से उबल पड़े थे।इस आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्रीन सिग्नल मिलने पर भारतीय सेना ने पुलवामा कांड के ठीक 13वें दिन पीओके व पाकिस्तान के कुछ हिस्से में घुसकर एयर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के भारी सँख्या में आतंकी मारे गए थे व आतंकी शिविरों व लॉन्चिंग पैड को उड़ा दिया गया था।