★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पूर्व विधायक विधा चव्हाण की मौजूदगी में एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने दिंडोशी विधानसभा मतदारसंघ के सदस्यों को पार्टी में कराया प्रवेश}
♂÷मुम्बई के दिंडोशी विधानसभा मतदारसंघ के सदस्यों आज ने राष्ट्रवादी पार्टी की सदस्यता पूर्व विधायक विधा चव्हाण के मार्गदर्शन में लिया।
मतदारसंघ के उमर मस्तान शेख,प्रथमेश संजय आव्हाड, विजय दराडे व उच्चन्यायालय के अधिवक्ता अमोल दिनकर वाघ को एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पार्टी का पट्टा गले मे ओढाकर व पार्टी के कैलेण्डर को स्मृति स्वरूप भेंट किया।
इस मौके पर जयंत पाटिल ने नवप्रवेशी सदस्यों से पार्टी के हित मे कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने व उनकी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।
