★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सपाध्यक्ष ने कहा कि पारसनाथ जी सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे}
[जन्म से हिन्दू हूँ कहते हुए अखिलेश ने कहा भाजपा कैसा-कैसा खेल दिखाती है ये आने वाले वक़्त में दिखेगा]
♂÷उत्तरप्रदेश के जौनपुर पहुँचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहाकि जनता भाजपा को हटाना चाहती है इस लिए उन्होंने मन बना लिया है क्योकि विकास और गरीबो की लड़ाई सपा ने लड़ी है।

उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार में जो अपमानित है उसे हम शामिल करेंगे और हम समाजवादी पार्टी की संख्या को बढ़ाएंगे। किसानों बिल के बारे बोलते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला लिया,टिप्पणी की उसे सरकार को मनाना चाहिए और काले कानून को वापस ले लेना चाहिए।अखिलेश यादव ने कहाकि हम जन्म से हिन्दू है और भाजपा का खेल देखना आने वाले समय मे कैसा कैसा खेल होगा अभी चुनाव में एक साल है। उन्होंने कहाकि वैक्सीन के बारे में सरकार जनता को साफ बताए कि कब तक गरीबो को वैक्सीन मिलेगी और फ्री मिलेगी या नही।
इसके पूर्व सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पूर्व मंत्री व विधायक रहे सपा के क़द्दावर नेताओ में शुमार स्वर्गीय पारसनाथ यादव की जन्मतिथि पर शिरकत किये।
उन्होंने स्व.पारसनाथ यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पारसनाथ जी समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे वह पूर्वांचल में पार्टी के मजबूत स्तम्भ थे।