★कमलेश अग्रहरि★
★जौनपुर(उत्तरप्रदेश)★
{जिला अभियान प्रमुख डॉ राकेश चन्द्र दूबे ने कहा कि श्रीराम मन्दिर के निमित्त चलने वाला यह विश्व का सबसे बड़ा अभियान है, ज़िले के सभी खंडों एवं ग्राम स्तर पर बनाई गयी है कमेटियां}
♂÷विश्व हिंदू परिषद एवं संघ परिवार द्वारा चलने वाले श्री राम जन्मभूमि निर्माण धन संग्रह अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, जिसके तहत जिले के सभी खंडों एवं ग्राम स्तर की सभी कमेटियां बन गई है, जिन्हें 15 जनवरी से 27 फरवरी तक अनवरत इस कार्य में लगे रहना है।
जिला अभियान प्रमुख डॉ राकेश चंद्र दुबे ने बताया कि यह प्रभु श्री राम मंदिर के निमित्त चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा अभियान है जिसमें हर हिंदू परिवार एवं व्यक्ति का श्रद्धा एवं समर्पण प्रभु श्री राम के चरणों तक पहुंचे इस को ध्यान में रखकर कार्य करना है।
विभाग प्रचारक जगदीश जी ने आह्वान किया कि सभी हिंदू पूर्ण निष्ठा एवं विश्वास के साथ अपना योगदान दें। जिला संघचालक वेद प्रकाश जी ने कहा कि संघ की टोली सभी हिंदू परिवारों तक अवश्य जाएगी और सभी लोग इन्हीं को अपने श्रद्धा एवं भाव के अनुरूप अपने आराध्य के बनने वाले इस मंदिर में भाग लें।
इस अवसर पर जनमेजय तिवारी, अरुण पाठक, वीरेंद्र मौर्य जी, डॉ आशीष मिश्र, पुष्पराज सिंह, आनंद शर्मा, मनोज जी, वन्दना सरकार, दिनेश सिंह, आर पी सिंह इत्यादि विचार परिवार के लोग उपस्थित रहे।
