★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{NCP प्रमुख पवार ने कहा हमे इस पर जल्द ही फ़ैसला लेना होगा क्योंकि जो भी आरोप लगे हैं वो गम्भीर है, पार्टी स्तर पर जल्द इसको लेकर निर्णय किया जायेगा}
[उद्धव सरकार में मन्त्री मुंडे के ऊपर लगे संगीन आरोप पर सरकार की मुखिया पार्टी शिवसेना व छोटी सहयोगी काँग्रेस ने साध रखी है चुप्पी जबकि मुंडे प्रकरण पर सरकार की छवि पर भी पड़ रहा असर]
(सिंगर रेनू शर्मा के द्वारा दो दिन पूर्व पुलिस में मुंडे के ख़िलाफ़ रेप व सेक्सुअल हरेशमेंट की कम्प्लेन रजिस्टर्ड कराते ही विपक्षी बीजेपी जमकर है हमलावर)
♂÷उद्धव सरकार में सामाजिक न्याय मन्त्री व बड़े एनसीपी नेता धनंजय मुंडे पर लगे रेप के आरोपों पर जहाँ बीजेपी जमकर आगबबूला होकर इस्तीफा मांगते हुए कठोर कार्रवाई के8 मांग कर रही है तो वहीं पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी आज बयान दिया कि आरोप गम्भीर है एक्शन लिया जायेगा।

दूसरी तरफ़ सरकार की बड़ी साझीदार मुखिया पार्टी शिवसेना व छोटी सहयोगी काँग्रेस ने इस गम्भीर मुद्दे पर सरकार की हो रही किरकिरी के बाद भी मुंह सिले हुए हैं।
शरद पवार का कहना है कि धनंजय मुंडे पर जो आरोप लगे हैं, वो गंभीर हैं,उनपर क्या एक्शन लिया जाएगा, पार्टी में जल्द ही उसपर विचार किया जायेगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि हमें इसपर जल्द ही फैसला लेना होगा, क्योंकि जो आरोप लगे हैं वो गंभीर है. पार्टी स्तर पर जल्द ही इसको लेकर निर्णय किया जाएगा।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सिंगर रेनू शर्मा ने मन्त्री मुंडे के ख़िलाफ़ रेप व सेक्सुअल हरेशमेंट के गम्भीर आरोप लगाते हुए ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कम्प्लेन रजिस्टर्ड कराई थी।जिसपर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए धनञ्जय मुंडे पर कई संगीन आरोप जड़े थे।
सोमैया ने कल कहा था कि धनञ्जय मुंडे के दो और महिलाओं से सम्बंध है और उनसे उनके बच्चे भी है साथ ही उन्होंने उन सभी को काफ़ी प्रोपर्टियाँ भी दी है और इन बातों का जिक्र उन्होंने चुनाव के दौरान अपने शपथपत्र में छुपाया है जो कि नियमतः गलत है।
सोमैया इन मुद्दों को लेकर जहाँ इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखकर मुंडे के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की थी तो वही अन्य नेताओं ने इस प्रकरण में सीबीआई से या फ़िर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जाँच की मांग उठाई है।
मालूम हो कि महिला सिंगर ने राज्य सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर गंभीर आरोप लगाए थे। महिला के मुताबिक, धनंजय मुंडे ने पिछले कई सालों में उसका रेप किया। इन आरोपों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी मच गई थी।
हालांकि, धनंजय मुंडे की ओर से इस मसले पर सफाई भी दी गई। मंत्री के मुताबिक, जिस महिला ने आरोप लगाया है वो उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, धनंजय मुंडे ने इस बात को माना था कि शिकायत करने वाली महिला के साथ भी उनके सम्बन्ध थे व उसकीबहन से उसका रिलेशनशिप रह चुका है, जिससे उनके दो बच्चे भी हैं।
मंत्री के मुताबिक, लेकिन अब उनका परिवार उन दो बच्चों को अपना चुका है, साथ ही जिससे उनका रिलेशनशिप था, उसे घर भी दिया जा चुका है,लेकिन अब दोनों बहनें उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही हैं।
कुल मिलाकर आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बयान से साफ़ हो चुका है कि मन्त्री मुंडे के मुद्दे पर बैकफ़ुट पर दिख रही पार्टी उनके विरुद्ध कड़े कदम उठाने से नही चूकेंगी, क्योकि अभी कल बुधवार को ही कैबिनेट मंत्री व एनसीपी के दिग्गज नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान से कल NCB की पूछताछ ने भी बीजेपी को नवाब मलिक व एनसीपी पर हमलावर होने का मौका दे दिया है।
शरद पवार डैमेज कन्ट्रोल के लिए आगे आये हैं तो वहीं कुल मिलाकर महाराष्ट्र का पॉलिटिकल पारा चढ़ता जा रहा है।