★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{हाईप्रोफाइल सैंडलवुड ड्रग्स केस में हफ़्तों से फ़रार चल रहा था आदित्य अल्वा, कुक की चूक से हत्थे लगा पुलिस के,काफ़ी दिनों से पुलिस पड़ी थी पीछे}
[सैंडलवुड ड्रग्स केस में शामिल हैं बड़े-बड़े घरों के युवक युवतियों समेत फ़िल्मी दुनियां से जुड़े सेलिब्रेटिज,आरोप हैं कि अल्वा आयोजित करता था ड्रग पार्टी]
♂÷हाईप्रोफाइल सैंडलवुड ड्रग्स केस में बॉलीवुडएक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वह कई सप्ताह से फ़रार चल रहा था।
आदित्य को गिरफ्तार कर पूछताछ तो की जा रही है, लेकिन अभी कुछ भी ठोस सामने नहीं आया है, पूछताछ के दौरान आदित्य खुद को निर्दोष बता रहे हैं।
बतां दें कि आदित्य अल्वा पर ड्रग्स वाली पार्टी आयोजित करने का आरोप है, वहीं, पुलिस को पूरा भरोसा है कि इस मामले के तार विवेक ओबेरॉय के साले से जुड़ हुए हैं। ऐसे में वे भी लगातार अपनी पूछताछ को तेज कर रहे हैं और कई तरह के सवाल दाग रहे हैं।
अब इस केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आदित्य अल्वा की गिरफ्तारी उनके कुक की एक गलती की वजह से हो पाई है। जिस समय पुलिस से बचने के लिए आदित्य हैदराबाद में रह रहे थे, तब उनका पूरा ध्यान एक नेपाली कुक रख रहा था। कैब के जरिए दोनों का चेन्नई से आना-जाना जारी था। पुलिस को उसके यात्रा की लगातार सूचनाएं मिल रही थी।
पुलिस भी इसी इंतजार में थी कि कोई फोन मिलाया जाएगा और वे उनकी लोकेशन ट्रेस कर लेंगे। अब जिस गलती का पुलिस को इंतजार था वो आदित्य के कुक ने कर दी। वो कुक अपने परिवार को बताना चाहता था कि वो सुरक्षित है, ऐसे में उसने बेंगलुरू में अपने कुछ साथियों के जरिए ये संदेश अपने परिवार तक पहुंचवा दिया। उसी कॉल की वजह से पुलिस को आदित्य की जानकारी मिल गई और वो पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
हाईप्रोफाइल सैंडलवुड ड्रग्स केस में शामिल हैं बड़े बड़े घरों के युवक-युवतियां व फिल्मी दुनियां के तमाम सेलेब्रिटीज़,आदित्य अल्वा के ऊपर आरोप है कि वह हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का आयोजन करता था।