★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुख्यमंत्री ठाकरे ने अपने संदेश में कहा भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन,भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं}
♂÷आज भारतीय सेना दिवस सारा देश गर्व के साथ मना रहा है तो वहीं 73वें सेना दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय सेना की वीरता व बलिदान की सराहना करते हुए नमन के साथ बधाई दी है।
सीएम ठाकरे ने भारतीय सेना के सभी जवानों व अधिकारियों को सेना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि हमेशा तैयार,सजग और सजग,सेना में वीर जवान और मेरे भाई!
तुम हो तो हम यहाँ आराम से हैं।
कोरोना संकट के समय भी आपने पूरी क्षमता से कोशिश की है।
मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने आगे कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन,आपके और आपके परिवार के त्याग और समर्पण को सलाम है।
उन्होंने आगे कहा आपकी बहादुरी, साहस,इस विनम्र गवाही के साथ हम सदैव आभारी रहेंगे,भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं!
