★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{टीसीरीज के द्वारा मकर संक्रांति के दिन जारी किए गए भक्ति एलबम को अब तक लाखों लोगों ने है देखा,बनाई टॉप 10 में जगह,निर्देशक हैं राजीव खंडेलवाल}
[जादुई शब्दों को गीत में उकेरा है शब्बीर अहमद ने,मखमली स्वर दिया पलक मुच्छल ने तो कर्णप्रिय संगीत से सजाया है पूनम ठक्कर ने]
♂÷मकर संक्रांति के दिन म्यूजिक कंपनी टीसीरीज के द्वारा जारी किए गए भजन संगीत”हरे कृष्णा हरे”ने 2 दिनों के अंदर ही टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है,इसे अब तक टीसीरीज यूट्यूब चैनल पर लाखों दर्शकों ने देखा है तो वहीं यह टॉप टेन में चल रहा है।

इस भजन गीत को फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गीतकार शब्बीर अहमद ने लिखे हैं,जिनको फिल्म इंडस्ट्री में हिट मशीन भी कहा जाता है तो अपनी मखमली आवाज के लिए मशहूर गायिका पलक मुच्छल ने अपनी गायन अदायगी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर डालती हैं।संगीत दिया है पूनम ठक्कर ने जो कि बेहद कर्णप्रिय हैं। इस भक्ति एल्बम के वीडियो का निर्देशन राजीव खंडेलवाल ने आकर्षक तरीके से करने में सफल रहे हैं,तो कलाकार आकांक्षा पुरी व उनके सहयोगी कलाकार अपनी अदायगी से एल्बम में बांध कर रखते हैं।
टीसीरीज कम्पनी प्रमुख भूषण कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति एक बड़ा धार्मिक त्यौहार है ऐसे में इस समय”हरे कृष्णा हरे” वीडियो एल्बम भजन गीत को जारी करना खुशी की बात है,मेरे पिता श्री गुलशन कुमार जी बड़े धार्मिक स्वभाव वाले रहे हैं, वह वैसे ही गीत,संगीत,भजन को बढ़ावा देने के पक्षधर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि टीसीरीज कम्पनी उनके विजन को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है।
सिंगर पलक मुच्छल ने कहा इस भजन गीत को गाना मेरे लिए बेहद अलग अनुभव रहा है।”हरे कृष्णा हरे”को गाकर मुझे बहुत खुशी हुई है और अलग अनुभूति मिली है। भजन के गीत को अपने जादुई शब्द देने वाले गीतकार शब्बीर अहमद ने कहा हरे कृष्ण हरे गीत को लिखने के लिए मुझे मौका देकर भूषण जी ने मुझ पर जो विश्वास भरोसा जताया था,मुझे खुशी है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा हूं साथ ही श्रोताओं,दर्शकों के प्यार से गर्वित हूं।शब्बीर ने आगे कहा कि जिस तरह से इस भजन गीत ने लोगों के दिल और दिमाग में जगह बनाई है वह पूरी टीम के लिए लोगों का आशीर्वाद और प्यार है।
मालूम हो कि इस भक्ति गीत एल्बम”हरे कृष्णा हरे”को टीसीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर 14 जनवरी मकर संक्रांति पर जारी किया था अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं।