★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{योगी सरकार के कैबिनेट ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ़ मोती सिंह ने कहा कि पनिकपुरा में 31 हेक्टेयर में झील के निर्माण के लिए 48 करोड़ का फ़ंड स्वीकृत}
[मोती सिंह ने पूर्व गृहराज्यमन्त्री कृपाशंकर सिंह के बाबत कहा कि यह महाराष्ट्र में उत्तरप्रदेश, जौनपुर के प्रतीक है, पूर्व मंत्री के गृहगांव सहोदरपुर में मन्त्री ने अधिकारियों सँग की समीक्षा बैठक]
(पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह ने ग्रामविकास मन्त्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक कर्मठ जनप्रतिनिधि गाँव व प्रदेश का चतुर्दिक विकास कर सकता है।)
[मन्त्री मोती सिंह व कृपाशंकर सिंह ने लोहिन्दा में अखण्ड राजपूताना सेवा संघ के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन सँयुक्त रूप से भव्य समारोह के दौरान किया,मन्त्री ने कहा असमानता दूर करने पर ही राजपूत समाज का भला]

♂÷”सत्ता चली गाँव की ओर कार्यक्रम”के तहत महराजगंज विकास खण्ड के सहोदरपुर गाँव मे शनिवार को आयोजित ग्राम विकास की विभागीय समीक्षा बैठक उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ग्राम विकास राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह ने अधिकारियों संग की।
इस मौके पर ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह ने कहा कि पनिकपुरा स्थित 31 हेक्टेयर की झील के नवनिर्माण के लिए 48 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।सहोदरपुर को मनरेगा आदर्श गाँव घोषित किया जो कि आदर्श गाँव के बराबर होगा।
उन्होंने सभी विकास खंडों में अतिथिगृह,महिला-पुरूष शौचालय बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।स्वयं सहायता समूह को ड्रेस,सिलाई,बुनाई,राशन वितरण एवं रिवाल्विंग फ़ंड समय से दिलाने का निर्देश दिया।
मन्त्री ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 37 नई सड़कों के टेंडर होने की जानकारी दी और कहा 22 सड़को के मरम्मत कार्य च रहे हैं।उन्होंने ज़िले की आठ ब्लाकों में भवन तथा मीटिंग हाल बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया साथ ही क्षेत्र पंचायत निधि से रँगाई पुताई कराने का निर्देश दिया।
मोती सिंह ने कहा कि आम आदमी की सत्ता में भागीदारी, गाँव का विकास भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने कोरोना महामारी में ग्राम विकास विभाग के सभी कर्मचारियों ने कोरोना वारियर्स के रूप में किये गए कार्य की प्रशंसा की और कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न रहे।
ग्रामविकास मन्त्री ने पूर्व जिलाधिकारी दिनेश सिंह द्वारा ज़िले में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में यह कार्य मानक व आदर्श माने जाते हैं।
मोती सिंह ने पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह को कमल थामने की सलाह दी।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व मन्त्री कृपाशंकर सिंह ने ग्रामविकास मन्त्री द्वारा सहोदरपुर गाँव के विकास कार्य में रुचि लेने पर आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि एक कर्मठ जनप्रतिनिधि गाँव व प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर सकता है।
इस मौके पर गाँव के ही विकास सिंह के द्वारा मन्त्री मोती सिंह की बनाई गई पोट्रेट को श्यामराज सिंह ने उनको भेंट दी।
इस अवसर पर पूर्व सूचना आयुक्त सुभाष सिंह,विवेक सिंह राजा,ब्लाक प्रमुख पति व बीजेपी नेता विनय कुमार सिंह,सजल सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह,डॉक्टर विकास सिंह,रमापति सरोज प्रधान समेत अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश, जिला विकास अधिकारी, पीडी अरविंद कुमार,जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह समेत तमाम अधिकारी, कर्मचारी व भारी सँख्या में आगत अतिथि व ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बीजेपी प्रदेश प्रवक्ताओं ओमप्रकाश सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन कृपाशंकर सिंह ने किया।
जबकि इसके पूर्व लोहिन्दा में अखण्ड राजपुताना सेवा संघ के प्रदेश कार्यालय का शुभारम्भ ग्रामविकास मन्त्री मोती सिंह व पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया ने भव्य समारोह में किया।
सर जेपी महिला महाविद्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ग्रामविकास मन्त्री ने कहा कि राजपूत समाज के बीच विधमान असमानता को दूर करने पर ही संगठन को मजबूती मिलेगी।