★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पीएम मोदी के ख़ास अधिकारी रहे मऊ जनप्रतिनिधियों निवासी अरविंद शर्मा ने एक हफ़्ते पूर्व पीएमओ में अपने पद से रिजाइन देकर बीजेपी से बने हैं एमएलसी}
[आगामी दिनों में योगी सरकार मन्त्रिमण्डल में होंगे फेरबदल,शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाने की चल रही चर्चा, कुछ मंत्रियो को किया जा सकता है पैदल]
(पीएम मोदी सीएम योगी के बीच नाक-कान-आँख की भूमिका निभाएंगे अरविंद शर्मा, शर्मा की राजनीतिक धमक से योगी विरोधी कई दिग्गजों की धड़कनें है बढ़ी)
♂÷पीएम मोदी के खास वरिष्ठ IAS अधिकारी पीएमओ मे पद से इस्तीफ़ा देकर हफ़्ते भर पूर्व लखनऊ में बीजेपी में प्रवेश करने वाले मऊ निवासी अरविंद शर्मा ने निर्विरोध विधानपरिषद सदस्य बनते ही अपना जलवा ज़ाहिर कर दिया है।

MLC अरविंद शर्मा ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से मांग की थी कि मऊ से दिल्ली तक एक ट्रेन चलवाई जाय, जिससे मऊ जनपद वासियों को विशेष तौर पर लाभ होगा।
श्री शर्मा का प्रस्ताव पाते ही आज रेलमंत्री पीयूष गोयल ने झटपट अंदाज में ट्रेन की घोषणा कर झंडी दिखाकर रवाना भी कर दिया।
मालूम हो कि आगामी दिनों में उत्तरप्रदेश की योगी सरकार मन्त्रिमण्डल का विस्तार होना है।
जिसमें कई ऐसे मंत्रियो की छुट्टी भी की जा सकती है जो पीएम मोदी,गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्य करवाने के पैमाने पर फिसड्डी साबित हो रहे हैं तो कुछ मंत्रियो के विभाग भी बदले जा सकते हैं।
चूंकि उत्तरप्रदेश देश मे सर्वाधिक अस्सी लोकसभा सीटों वाला राज्य है और देश की सत्ता की चाभी यूपी ही देता है ऐसे में चर्चा है कि पीएम मोदी,गृहमंत्री शाह व मुख्यमंत्री योगी ने योजना के तहत बेहद लो प्रोफाइल व ईमानदार अधिकारी माने जाने वाले अरविंद शर्मा को रिजाइन कराकर यूपी सरकार में अगली बड़ी पारी का आगाज करने भेजा है।
सरगोशियां तो यहाँ तक है कि उनके उपमुख्यमंत्री तक बनाया जा सकता है फ़िलहाल मोदी-शाह की जोड़ी चौकानें वाले फ़ैसले लेने के लिए भी जानी जाती है।
कुल मिलाकर जिस तरह से एक हफ़्ते के अंदर एमएलसी बनते हुए मऊ से दिल्ली तक रेलमंत्री पीयूष गोयल से ट्रेन चलवा देने का जलवा अरविंद शर्मा ने दिखलाया है तो उससे यह समझना कत्तई कठिन नही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच की अहम कड़ी या कह लीजिए नाक-कान-आँख की भूमिका अरविंद शर्मा ही निभाने वाले हैं।