★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुलिस अधिकारियों,कर्मियों, फ़ायर सर्विस कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर दी बधाई कहा आने वाली पीढियां होगी प्रेरित}
♂÷महाराष्ट्र राज्य वह क्षेत्र है जो दूसरों की सुरक्षा करने में सबसे आगे रहता है।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि कोरोना में भी अधिकारियों-कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपने सेवाकार्यो से बेमिसाल प्रदर्शन किया है।उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में दूसरों की रक्षा के लिए दौड़ने की परम्परा रही है, इस परम्परा में बहादुरी और साहस के लिए पदक जीत कर प्रदेश की छवि ऊँची की गई है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों, कर्मियों,सर्वाइकल सुरक्षा और फायर सर्विस कर्मियों को मेडल मिलने पर बधाई दी साथ ही कहा कि इनके कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है यह महाराष्ट्र के लिए गौरवशाली पल है,इस क्षेत्र में आने वाली पीढियां इन सभी के प्रदर्शन से प्रेरणा लेंगी।
