★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{दिल्ली पुलिस ने कल ग्रेटा थनबर्ग के भड़काउ ट्वीट के बाद उस टूलकिट के खिलाफ दर्ज की थी FIR, जिसके आधार पर भारत मे नफ़रत फैलाने की रची जा रही है साजिश}
[ट्वीट करने वालो में स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग,अमेरिकी सिंगर रिहाना,अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भतीजी मीना हैरिस,पॉर्न स्टार मियां ख़लीफ़ा व ब्रिटेन की एक सांसद प्रमुख हैं]
(विदेशी हस्तियों के ट्वीट को देश के आंतरिक मामलों में हस्तेक्षप बताते हुए लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, अजय देवगन,करण जौहर आदि ने की है कड़ी आलोचना)
♂÷किसान आंदोलन को समर्थन देने के नाम पर जिस तरह से कुछ विदेशी हस्तियों ने भड़काऊ ट्वीट किए थे उस पर जहाँ कल दिल्ली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है तो आज वह सर्च इंजन Google को पत्र लिखने जा रही है।
उधर सरकार ने भी इस बार कठोर रुख अख्तियार किया है कि देश के अंदरूनी मामलों में विदेशियों के नाजायज़ हस्तक्षेप को बर्दाश्त नही किया जाए।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कोई प्रोपगेंडा देश को नही तोड़ सकता।दिल्ली पुलिस की जाँच आने वाले दिनों में विदेशी साजिश पर बड़ा खुलासा होने से इनकार नही किया जा सकता हैं।
मालूम हो कि स्वीडन की एनवायरमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के भड़काऊ ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस ने उस टूल किट के आधार पर FIR दर्ज किया है, जिसके आधार पर भारत में नफरत फैलाने की साजिश रची जा रही है। अब दिल्ली पुलिस इससे भी एक कदम आगे बढ़कर Google को लेटर लिखने जा रही है।
दिल्ली पुलिस गूगल से मिली जानकारी के जरिए ये पता लगाएगी कि जो गूगल दस्तावेज बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। इसका सोर्स कहां का है। उसका आईपी एड्रेस क्या है। इससे टूलकिट राइटरों की भी पहचान की जा सकती है।

दरअसल किसान आदोलन के पक्ष में अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस, ब्रिटेन की सांसद, स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग और पोर्न स्टार मियां खलीफा ने ट्वीट किया था।
इसके बाद सोशल मीडिया में इनके खिलाफ देश की कई हस्तियां आगे आई और देश के आंतरिक मामलों में न बोलने की सख़्त हिदायत दी।
जिनमें स्वर कोकिला व भारतरत्न लता मंगेशकर,क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारतरत्न सचिन तेंदुलकर,फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार,अजय देवगन,फ़िल्म निर्माता करण जौहर, फ़िल्म अभिनेत्री कँगना रानौत काफ़ी मुखर रहीं हैं।
इधर विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि, ‘कुछ समूह, जिनके अपने स्वार्थ हैं, इन विरोधों पर अपने एजेंडे लागू करने की कोशिश करके इन्हें पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।’
विदेशी सेलेब्स के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा कि कोई प्रोपेगेंडा देश को तोड़ नहीं सकता। एकजुट होकर प्रगति की ओर चलेंगे। कोई भी दुष्प्रचार भारत को ऊंचाईयों पर जाने से नहीं रोक सकता।
परसों बीजेपी व काँग्रेस ने भी इन विदेशी हस्तियों को भारत के मामलों से दूर रहने की ताक़ीद की थी।