★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[जौनपुर के शाहगंज विकास खण्ड क्षेत्र के गाँव बड़उर में मनरेगा के तहत बने मॉडल तालाब के लोकार्पण के पश्चात मन्त्री ने दिया गहराई बढ़ाने का निर्देश]
♂÷विकास खण्ड शाहगंज क्षेत्र के ग्राम सभा बड़उर में मनरेगा के तहत बने मॉडल तालाब का लोकार्पण रविवार को गिरीश चंद्र यादव राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन के कर कमलों द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया ।
मॉडल तालाब का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि तालाब को कम से कम पांच फीट और गहरा किया जाय ताकि जल संरक्षण का कार्य बेहतर ढंग से हो सके।मंत्री ने इस संदर्भ में बीडीओ अनुराग राय और सेक्रेटरी भोले यादव को निर्देश दिया।इस मौके पर ग्राम प्रधान डॉ अरविंद गुप्त, प्रतिनिधिअजय सिंह,प्रेमचंद विश्वकर्मा,जे ई एस एन सिंह , ए पी ओ राजकुमार गुप्ता ,इंद्रजीत विश्वकर्मा,कमलेश उमाकांत, विनोद कुमार, महेंद्र यादव, कामता प्रजापति, आदि मौजूद रहे।
