★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{देश,समाज उन्हीं लोगों को याद करता है जिन्होनें सेवाकार्यो के लिए देश-समाज के लिए ख़ुद को किया न्यौछावर=नारायण राणे}
[आज सम्मानित होने वाली विभूतियां भी बीते कल में अपने कदमों की शुरुआत कर आज यहाँ तक हैं पहुँचे=कृपाशंकर सिंह]
(शनिवार की देर शाम राजभवन में गवर्नर के हाथों विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों को प्रदान किया गया”वाग्धारा सम्मान 2021″)
♂÷शनिवार की देर शाम महाराष्ट्र के राजभवन में आयोजित “वाग्धारा सम्मान समारोह – 2021” समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों, सेवा की बदौलत मशहूर हस्तियों को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने”वाग्धारा स्मृति चिन्ह” देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य नारायण राणे, पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह मौजूद थे।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के आयोजक डॉ. वागीश सारस्वत थे, उन्होंने कार्यक्रम के अंत में आगत सम्मानित जनों,अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल कोशयारी ने कहा कि निःस्वार्थ व निर्लिप्त भाव से अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करने वालों के सम्मुख सम्मान चिन्ह भी तुच्छ हो जाते हैं।
विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य नारायण राणे ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज व देश उन्हीं लोगों को याद करता है सम्मान प्रदान करता है जिन्होंने समाज व देश के लिए अपने सेवा कार्यों की बदौलत न्यौछावर किया हो।
विशिष्ट अतिथि पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह ने इस मौके पर उद्गार व्यक्त किया कि समाज को इनसे प्रेरणा लेकर समाज सेवा के जरिये देशसेवा की भावना जागृति करना चाहिए,आज सम्मानित होने वाली विभूतियां भी बीते कल में अपने कदमों की शुरुआत कर आज यहाँ पहुँचे हैं।
अतिथियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने हेतु वाग्धारा जीवन गौरव 2021 सम्मान से सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से यह लोग रहें~
1- डॉ. रामजी तिवारी ( साहित्य )
- सिंधुताई सपकाल ( समाजसेवा )
वाग्धारा नवरत्न सम्मान से~
- डॉ. राजेश खरात ( शिक्षा )
2- सुनील मेहरोत्रा ( पत्रकारिता )
3- जयंत शंकर देशमुख ( रंगमंच )
4- प्रकाश बाल जोशी ( चित्रकला )
5- संजय मासूम ( फ़िल्म लेखन )
6- शेखर अस्तित्व ( गीतकार )
7- रंजनकुमार सिंह ( निर्देशक )
8- सूरज प्रकाश ( साहित्य ) - डॉ पंडित अजय पोहनकर ( संगीत )
वाग्धारा स्पेशल ज्यूरी सम्मान~
1-सागर त्रिपाठी
2-सुभाष काबरा
3-उमाकांत बाजपेई
वाग्धारा कोरोना योद्धा सम्मान~
1-क़ैसर ख़ालिद
2-योगी वैद्यराज माखन
3-डॉ. रजनीकांत मिश्र
4-शिखा मल्होत्रा
वाग्धारा यंग अचीवर्स अवार्ड~
1-सोनल तोडकरी ( समाज सेवा )
2-मनश्री पाठक ( पत्रकारिता )
3-आशुतोष कुमार सिंह ( स्वास्थ्य जागरूकता )
4-दुर्गेश्वरी सिंह महक (नृत्य – कथक )
5-निकिता राय ( गायिका )
6-मुकेश प्रजापति मधुर ( चित्रकला )
6-डॉ सागर ( गीतकार )
7-स्मिता गोंडकर ( अभिनय )