★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{6 तारीख़ को प्रोटेम स्पीकर विमान बनर्जी सभी विधायकों को दिलाएंगे पद की शपथ,विधानसभा अध्यक्ष पद पर फ़िर से लाये जाएंगे बनर्जी}
[टीएमसी कार्यालय पर पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी, सांसद व उनके भतीज़े अभिषेक बनर्जी व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने की बैठक]
♂÷पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी 5 मई को राजभवन में पश्चिम बंगाल की लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगी।
आज सोमवार को शाम साढ़े 6 बजे उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से राजभवन में मुलाकात की और सरकार बनाने के लिए विचार विमर्श करते हुए बताया कि आगामी 5 मई को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा भी राज्यपाल को सौंपा।
बताया जा रहा है कि 6 मई से सभी विधायक दलों को प्रोटेम अध्यक्ष बिमान बनर्जी द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे तथा बिमान बनर्जी को फिर से विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने तपसिया स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक कीं।
बैठक में ममता बनर्जी के भतीज़े व टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी उपस्थित थे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 292 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 213 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि 200 सीट पर जीत का दावा करने वाली बीजेपी (BJP) को 77 सीटों से संतोष करना पड़ा है। हालाँकि उसको 3 सीट से 77 सीट 5 साल के दौरान मिलना बड़ी उपलब्धि भी मानी जा सकती है क्योंकि अब वह कांग्रेस वामदलों के सुपड़े साफ़ करने के साथ ही मुख्य विपक्षी दल बन गयी है।