★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{शिया धर्मगुरु जव्वाद ने रामनगरी अयोध्या में कहा कि किसी को भी जबर्दस्ती मुसलमान नही बनाया जा सकता,इस्लाम मे धर्मांतरण क़बूल ही नही है}
[शिया धर्मगुरु ने मीडिया पर हिन्दू मुस्लिम करने का भी लगाया आरोप और कहा कि जो पकड़े गए हैं उनका अभी तक जुर्म साबित नही हुआ है]
♂÷रामनगरी अयोध्या के राठहवेली इमामबाड़ा में कर्बला में शहीद हुए 74 ताबूत के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिया धर्मगुरु कल्वे जव्वाद ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने छापेमारी में पकड़े गए व्यक्ति को निर्दोष बताया है. जव्वाद का कहना है कि धर्मांतरण मामले में गलत गिरफ्तारी हुई है. जिसका धर्मांतरण हुआ है, उसका अभी तक बयान नहीं आया है. जिनका धर्म बदला गया है, जब तक वे बयान नहीं दे देते, किसी को दोषी नहीं कहा जा सकता. पुलिस को उनका भी बयान लेना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने मीडिया पर भी हिंदू-मुस्लिम करने के आरोप लगाए हैं.
कल्वे जव्वाद का कहना है कि इस्लाम में धर्मांतरण कबूल ही नहीं है. किसी को भी जबरदस्ती मुसलमान नहीं बनाया जा सकता. जिनके धर्मांतरण की बात हो रही है, उनके बयान ही नहीं दर्ज किए गए हैं. पहले उनसे पता करना चाहिए कि धर्मांतरण जबसदस्ती हुआ है या लालच में आकर किया गया है. जो पकड़े गए हैं, उनका भी अभी तक जुर्म साबित नहीं हुआ है. अगर सही में ऐसा काम किया गया है तो, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
शिया वक्फ बोर्ड के सदस्यों को करें नॉमिनेट
शिया वक्फ बोर्ड भंग किए जाने के बाद नए बोर्ड के गठन को लेकर कल्वे जव्वाद ने कहा है कि सरकार सदस्यों को जल्द नॉमिनेट करे. विधानसभा चुनाव के पहले यह काम हो जाए तो अच्छा है, क्योंकि आचार संहिता लगने के बाद कोई काम नहीं हो सकेगा. इसका मामला कोर्ट में चल रहा है. कल्वे जव्वाद ने कहा है कि बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के किसी भी साथी को बोर्ड में ना लाएं. नहीं तो फिर से बोर्ड में भ्रष्टाचार शुरू हो जाएगा.
दरसअल, आज शिया धर्मगुरु मौलाना कल्वे जव्वाद अयोध्या के इमामबाड़ा जवाहर अली खां में 72 शहीदों के ताबूत में मजलिस में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य और भाजपा के युवा नेता असफाक हुसैन जिया भी मौजूद रहे.