★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{कुंदुज प्रान्त के शिया मस्जिद में शियाओं को निशाना बनाकर किया गया भीषण विस्फोट,नमाज के दौरान 300 लोग थे इकट्ठे}
[अभी तक किसी संगठन ने नही ली है ज़िम्मेदारी, हमले के पीछे आईएसआईएस-खोरासन का हो सकता है हाथ]
♂÷कट्टरपंथी सन्गठन तालिबान की सत्ता कायम होने के बाद से एक बार फ़िर शुक्रवार को बड़े बम धमाके से कांपा अफगानिस्तान। शुक्रवार की सुबह कुंदुज प्रांत में जुमे के नमाज के दौरान शिया मस्जिद में भीषण विस्फोट हो गया।
बताया जा रहा है कि ये हमला शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर किया गया था। तालिबानी अफसर दोस्त मोहम्मद ओबैदा ने बताया कि 100 लोगों की मौत हो गई और भारी सँख्या में लोग घायल हुए हैं, मृतकों की सँख्या बढ़ सकती है।
स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं। एक अफसर ने बताया कि जिस वक्त मस्जिद पर हमला हुआ, उस दौरान करीब 300 शिया जुमे की नमाज के लिए जुटे थे।

तालिबान के प्रवक्ता और सूचना-संस्कृति मंत्री जबीउल्ला मुजाहिद ने भी इस घटना पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि आज दोपहर कंदुज के खानाबाद बंदार इलाके में शिया नागरिकों को निशाना बनाते हुए एक ब्लास्ट हुआ। इसमें कई लोगों की मौत हुई है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन माना जा रहा है कि आईएस-खोरासान के आतंकी इस हमले के पीछे हो सकते हैं।
अभी तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अफगानिस्तान में आईएस लंबे वक्त से शिया मुस्लिमों पर निशाना साधता रहा है। अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान राज में यह अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।
मालूम हो कि आतंकी संगठन माने जा रहे कट्टरपंथी तालिबानियों में गत 15 अगस्त को लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को हटाकर अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्ज़ा जमा लिया है।