★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{वाजिदपुर से जेसीज चौराहा के लक्ष्मी काम्प्लेक्स तक सरकारी भूमि कब्जा करने वाले लोगों में मचा हड़कंप,एक हफ़्ते में प्रस्तुत करने होंगे साक्ष्य}
[वाजिदपुर से लक्ष्मी कांप्लेक्स तक अवैध कब्जा करने वाले 86 लोगों को प्रशासन ने थमाया नोटिस]
(ADM रजनीश राय ने बताया कि 86 लोगों ने PWD की भूमि पर वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा है, साक्ष्य नही प्रस्तुत करने पर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी है)
♂÷उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर के वाजिदपुर तिराहे से लेकर जेसीज चौराहा के आगे लक्ष्मी कांप्लेक्स तक मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले मगरमच्छों मैं हड़कंप मच गया है ।कारण ऐसे 86 मगरमच्छों को मंगलवार को प्रशासन ने नोटिस थमा दी है ।जिसमें धर्माबीला रेस्टोरेंट वाजिदपुर रमेशचंद्र मिश्रा, सपना डिस्ट्रीव्यूटर्स वाजिदपुर, निजामुद्दीन, गुलाबचंद्र सिंह,विद्या पांडेय, केदारनाथ सोनकर, प्रिया यादव, रामपदारथ यादव, शत्रुघ्न यादव, फूल कुमारी, प्रदीप यादव, अजीत सिंह, सुनील सिंह, सभाजीत यादव, प्रेमचंद्र गुप्ता, मनता देवी, हरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, रामेअवध पाल, विकास अग्रहरी, शिवांगी क्लीनिक डा.देव प्रसाद सिंह, विपिन कुमार, मुन्ना सिंह, उत्सव होटल, रमेश वरनवाल,मनोज यादव, आशुतोष सिंह , दिपांशी होम फर्निशिंग गणपत मौर्य, धमेंद्र सोनकर, राजकुमारी सिंह, डा.इंद्र कुमार, सिद्घार्थ उपवन,परमार आटो एजेंसी सत्येंद्र सिंह, कृष्णा हार्टकेयर, शादरा टीवीएस आईबी सिंह, बीके मिश्र, जय प्रकाश पांडेय,शीला मौर्य, अशोक यादव, दुर्गा माता मंदिर हुसैनाबाद, हितेश एंड रितेश, सत्येंद्र कुमार सिंह, गोविंद तिवारी, राजेश सोनी, अशोक कुमार सिंह, अनिल, अनुज, ओमजी, श्याम जी, भोलानाथ, ओमकारनाथ, राजेश कुमार, रमेश चंद्र वरनवाल, माताप्रसाद तिवारी, रश्मिइंदू चतुर्वेदी,मुन्ना पाल, रमाशंकर, सूर्यबली, विजयबहादुर सिंह,खंजर सिंह, रविंद्र सिंह, डा.लालजी पटेल, शिवम सिंह, अजीत सिंह, रेंड यााप शेरमल मौर्या,देवता फर्निचर रोहित तिवारी, अजय पांडेय, अमित पांडेय, डाक्टर सुबाष सिंह, विपिन सिंह, डा. संजय सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रदीप सिंह, वरूण होटल विपिन सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, बिंद प्रताप सिंह,लक्ष्मी गुप्ता, श्यामा देवी, मोहनलाल प्रजापति, कलावती देवी, नइयरा बानो, अंसार अली, अरविंद सिंह, मनोज सिंह, डब्ल्ूूसिंह, संजीव नाले,प्रदीप श्रीवास्तव हैं, जिनको नोटिस भेजी गई है।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी भू राजस्व रजनीश राय ने बताया है की वाजिदपुर तिराहे से लेकर जेसीज चौराहा से आगे लक्ष्मी कांप्लेक्श तक मार्ग पर तकरीबन 86 लोगों ने पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिनको नोटिस भेजी गई है, जिसमें एक सप्ताह के अंदर भूमि से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने और साक्ष्य नहीं रहने पर स्वयं अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है।
शासन व प्रशासन के द्वारा अवैध अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध उठाये गए इस कदम से बेशकीमती सरकारी भूमि को कब्जाए बैठे लोगों की नींदें उड़ गई है।
मालूम हो कि योगी सरकार पूरे प्रदेश में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख़्त रवैया अपनाए हुए है और अब तक कई हज़ार करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को बुलडोजर से ध्वस्त करवा कर सरकार ने अपने कब्ज़े में कर ली है।
देखना दिलचस्प होगा कि एक हफ़्ते के अंदर प्रशासन द्वारा कब्जेदारों से ज़मीनों के साक्ष्य मांगे गए हैं वह प्रस्तुत कर पाते हैं कि नही और लाख टके का सवाल की समुचित साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफ़ल रहने पर ख़ुद के ख़र्चे से बहुमुल्य सम्पत्तियों को गिरवाएँगे की योगी बाबा का बुलडोजर गिरायेगा भी और अतिक्रमणकारियो के माथे ख़र्चे का बिल भी फ़डेगा।
